बिहार: नीतीश सरकार के दो मंत्रियों को मांझी की HAM ने बताया गंवार और चवन्‍नी छाप

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 27th Jan 2022, 11:46 AM IST
  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हम पार्टी ने नीतीश सरकार के दो मंत्रियों को जाहिल और गंवार बताया है. इसके साथ हम पार्टी ने सीएम नीतीश कुमार से भाजपा नेता और मंत्री नीरज कुमार बबलू व जीवेश मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है.
जीतनराम मांझी (फाइल फोटो)

पटना. बिहार में एनडीए के दलों के नेता आपस में आए दिन एक दूसरे पर विवादास्पद बयान देते रहते हैं. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने नीतीश सरकार के दो नेतओं को जाहिल, गवार और चव्वनी छाप कह दिया है. हम ने जिन नेताओं के बारे में यह बयान दिया है वह बीजेपी के नेता हैं जो बिहार सरकार में मंत्री हैं. हम ने मंत्री नीरज कुमार बबलू और जीवेश मिश्रा को बर्खास्त करने के लिए भी सीएम नीतीश कुमार से मांग की है. इसके साथ ही हम के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने कहा है कि ऐसे लोगों के कारण ही सरकार की भद पिट रही है. इन नेताओं ने हाल ही में मदरसे की शिक्षा पर भी सवाल उठाए थे.

बता दें कि हाल ही में असम सरकार ने वहां के मदरसों को स्कूलों में बदलने का फैसला लिया है. असम सरकार इस फैसले पर ही बीजेपी नेता और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू और श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने भी मदरसा की शिक्षा पर सवाल खड़े किए थे. इस बात पर नीरज कुमार बबलू ने कहा था कि मदरसों में देश विरोधी शिक्षा दी जाती है और एक धर्म विशेष के प्रति बच्‍चों के मन में जहर भरा जाता है. इसके साथ ही बीजेपी मंत्री ने कहा था कि सरकारी खर्च पर चलने वाले मदरसों में सामान्‍य स्‍कूलों की तरह शिक्षा दी जाए और वहां मौलवी के साथ हिंदू शिक्षक भी पढ़ाएं.

बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, मांझी ने की विधान परिषद चुनाव में दो सीट की मांग

इन मंत्रियों के बयानों को लेकर हम के अलावा जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने भी कहा है कि ये बेतुके बयान देते हैं. इस मामले को लेकर दानिश रिजवान ने कहा है कि ये मंत्री मदरसों पर टिप्‍पणी करके अपनी राजनी‍ति चमकाना चाहते हैं. अगर आप इतिहास देखें तो बिहार के मुख्‍य सचिव, पंजाब के डीजीपी रहे इजहार साहब मदरसे से ही पढ़े हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें