टल गई मांझी की NDA में शामिल होने की घोषणा, गुरुवार को हो सकता है ऐलान

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Sep 2020, 6:13 PM IST
  • जीतन राम मांझी की हम पार्टी के महागठबंधन से बाहर निकलने के फैसले को लेकर राजनीति जारी है. बुधवार को जीतनराम मांझी के एनडीए में शामिल होने की घोषणा किसी वजह से कैंसिल हो गई.  
मांझी ने नहीं थामा अभी एनडीए का हाथ

पटना. बिहार चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हम पार्टी के महागठबंधन से बाहर निकलने के फैसले को लेकर राजनीति उठक-पटक जारी है. पहले कहा जा रहा था कि बुधवार को पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एनडीए का हाथ थामेंगे लेकिन किसी वजह से आज का प्रोग्राम टल गया. अब उम्मीद है कि गुरुवार को जीतनराम मांझी बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल होने की घोषणा करेंगे.

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की राजद और कांग्रेस के महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रहा था कि उनकी सभी दलों से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा था कि बसपा, एनसीपी, एमआईएम, वामसेफ से लेकर यशवंत सिन्हा के लोगों से भी बातचीत चल रही है. 

JDU का चुनावी नारा: विकसित बिहार नीतीश कुमार, बिहार के नाम नीतीश के काम

हालांकि जीतन राम मांझी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत के बाद अटकलें तेज हो गईं कि मांझी आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं.

JEE, NEET और NDA परीक्षा के लिए रेलवे की ओर से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, फुल लिस्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें