मदन सहनी के पक्ष में उतरे जीतनराम मांझी, बोले- मंत्रियों की नहीं सुनते अधिकारी
- नीतीश कुमार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सेक्रेटरी और आईएएस अफसरों द्वारा बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे का ऐलान कर दिया. मंत्री मदन सहनी की इस बात का अब हम के मुखिया जीतनराम मांझी ने समर्थन किया है.

बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मचा बवाल नीतीश कमार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के इस्तीफे के ऐलान के बाद से और बढ़ गया है. दरअसल समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सेक्रेटरी समेत आईएएस अफसरों द्वारा मंत्रियों की बात नहीं सुनने को लेकर इस्तीफे का ऐलान कर दिया. मंत्री मदन सहनी द्वारा लगाए गए इन आरोपों का अब बिहार की एनडीए सरकार में सहयोगी जीतन राम मांझी ने समर्थन किया है. जीतनराम मांझी ने कहा कि मदन सहनी ने इस्तीफा दिया है या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन बिहार में कोई भी अधिकारी मंत्रियों की बात नहीं सुनता है.
हम के मुखिया जीतनराम मांझी ने कहा कि सरकार के वरिष्ठ अधिकारी किसी भी विधायक या मंत्री की बात को तरजीह नहीं देते हैं. मैंने इस बात की शिकायत भाजपा जेडीयू की संयुक्त बैठक में की थी. बता दें कि समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के इस्तीफे के ऐलान के बाद पूरा मामला अब सीएम नीतीश कुमार के पाले में पहुंच गया है. अब देखना होगा कि सीएम नीतीश कुमार मंत्री के इस्तीफे को स्वीकार करते हैं या नहीं. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार मंत्री मदन सहनी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं करेंगे. क्योंकि इस्तीफा स्वीकार करने पर मामला बिगड़ सकता हैं.
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, घर में घुसे ट्रक ने 12 लोगों को रौंदा, पांच की मौत
बता दें की नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री मदन सहनी ने विभागीय ट्रांसफर पोस्टिंग की फाइल तीन दिन से अपर मुख्य सचिव के पास लंबित रहने पर गुस्से का इजहार किया था. मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि जब कोई काम ही नहीं करा सकते जनता का तो मंत्री रहकर क्या करेंगे. इस्तीफा तैयार हो रहा है जो सीएम को भेजा जाएगा. हालांकि मंदन सहनी ने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के साथ बने रहने की घोषणा की है.
बिहार सरकार में सेक्रेटरी-राज के खिलाफ नीतीश के मंत्री मदन सहनी इस्तीफा देंगे
अन्य खबरें
CBSE 10th Result: दस हजार से ज्यादा फेल छात्र छठे सब्जेक्ट की मदद से होंगे पास
बिहार सरकार में सेक्रेटरी-राज के खिलाफ नीतीश के मंत्री मदन सहनी इस्तीफा देंगे
वैक्सीन ली पर इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत 27 देश नहीं जा सकेंगे तेजस्वी, तेजप्रताप
बिहार में घरेलू, कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें नई कीमत