मांझी ने लालू पर साधा निशाना, बोले- आप बुरे वक्त में अपनों का साथ छोड़ देते हैं

Smart News Team, Last updated: Thu, 6th May 2021, 9:09 PM IST
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने पूर्व राजद सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के अंतिम संस्कार में राजद नेताओं के नहीं शामिल होने को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है. लालू यादव 9 मई को राजद विधायकों और नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे.
जीतन राम मांझी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है

बिहार में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के साथ सियासत भी अपने चरम पर हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानि हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जोरदार निशाना साधा है. बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं. वह 9 मई को राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे. इसी मीटिंग को लेकर जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है.

जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि कितनी भी वर्चुअल मीटिंग कर लीजिए. अब सबको पता लग गया है कि बुरे वक्त में आप अपनों का साथ छोड़ देते हैं. साहब के साथ आपने जो किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है. सब य़ाद रखा जाएगा, सब कुछ याद रखा जाएगा. बता दें कि राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू परिवार पर लोगों का हमला जारी है.

CM नीतीश कुमार का निर्देश- लॉकडाउन में गरीबों को मिले खाना और मजदूरों को काम

बता दें कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के अंतिम संस्कार में तेजस्वी यादव समेत राजद के बड़े नेताओं के नहीं शामिल होने को लेकर जीतन राम मांझी और दानिश रिजवान लगातार निशाना साध रहे हैं. जीतन राम मांझी ने तो पूर्व राजद सांसद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की मांग की थी. तेजस्वी यादव 9 मई को दोपहर दो बजे वर्चुअल मीटिंग करेंगे. बैठक में लालू यादव समेत राजद के विधायक और अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

पूर्व CM राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ईद से पहले अलविदा जुमे की दी बधाई

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें