एसएचएसबी करेगा अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट की भर्ती, जानें कैसे करे अप्लाई
- एसएचएसबी ने अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट के पदों 84 भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारिख 28 जनवरी 2021 है. यह फोर्म ऑनलाइन होगा इसको भरने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

पटना. राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिहार (एसएचएसबी) ने अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट के पदों 84 भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारिख 28 जनवरी 2021 है. यह फोर्म ऑनलाइन होगा इसको भरने के लिए विभाग की वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
वैकेंसी डिटेल्स को लेकर विभाग से जानकारी मिली है उसके अनुसार अकाउंटेट (एसपीएमयू) के लिए 6, अकाउंटेट (आरपीएमयू) के लिए 9, अकाउंटेट (डीपीएमयू) के लिए 38, अरबन हेल्थ अकाउंटेट असिस्टेंट के लिए 31 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों की भर्ती के लिए उम्र सीमा तय की गई है. अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए 37 साल, अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 40 साल, बीसी और एमबीसी के लिए 40 साल और एससी / एसटी के लिए 42 साल आय़ु तय की गई है. अभ्यार्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.
अन्य खबरें
राज्य परिषद की बैठक में बोले अध्यक्ष RCP सिंह- JDU नंबर-1 पार्टी थी, है और रहेगी
बिहार बोर्ड 10 जनवरी को जारी करेगा मेट्रिक बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड
पटना: गणतंत्र दिवस समारोह पर कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों का करना होगा पालन
पटना में चार साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार, रेप आरोपी गिरफ्तार