एसएचएसबी करेगा अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट की भर्ती, जानें कैसे करे अप्लाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 9th Jan 2021, 11:29 PM IST
  • एसएचएसबी ने अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट के पदों 84 भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारिख 28 जनवरी 2021 है. यह फोर्म ऑनलाइन होगा इसको भरने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
एसएचएसबी ने अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट के पदों के लिए 84 भर्तियां निकाली गई हैं.

पटना. राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिहार (एसएचएसबी) ने अकाउंटेट और अकाउंटेट असिस्टेंट के पदों 84 भर्तियां निकाली गई हैं. आवेदन की अंतिम तारिख 28 जनवरी 2021 है. यह फोर्म ऑनलाइन होगा इसको भरने के लिए विभाग की वेबसाइट statehealthsocietybihar.org  पर जाकर आवेदन किया जा सकता है. 

वैकेंसी डिटेल्स को लेकर विभाग से जानकारी मिली है उसके अनुसार अकाउंटेट (एसपीएमयू) के लिए 6, अकाउंटेट (आरपीएमयू) के लिए 9, अकाउंटेट (डीपीएमयू) के लिए 38, अरबन हेल्थ अकाउंटेट असिस्टेंट के लिए 31 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों की भर्ती के लिए उम्र सीमा तय की गई है. अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए 37 साल, अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस (महिला) के लिए 40 साल, बीसी और एमबीसी के लिए 40 साल और एससी / एसटी के लिए 42 साल आय़ु तय की गई है.  अभ्यार्थी की आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.

पटना: गणतंत्र दिवस समारोह पर कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों का करना होगा पालन

अलग-अलग पदों के लिए सैलरी भी निश्चित है. अकाउंटेट एसपीएमयू के लिए 22,500 रूपए, अकाउंटेट आरपीएमयू के लिए 15,000 रूपए, अकाउंटेट डीआरपीएमयू के लिए 15,000 रूपए और अकाउंटेट असिस्टेंट को 15,000 रूपए सैलरी दी जाएगी. ऊपर दिए गए पदों पर कॉन्ट्रेक्ट आधार पर भर्तियां होंगी.

बिहार बोर्ड 10 जनवरी को जारी करेगा बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें