कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना हाईकोर्ट के न्यायिक कार्य 24 अप्रैल तक स्थगित

Smart News Team, Last updated: Sun, 18th Apr 2021, 10:22 PM IST
पटना हाईकोर्ट में आगामी 19 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सभी न्यायिक काम स्थगित कर दिए गए हैं. पटना हाई कोर्ट के सूचीबद्ध केसों की सुनवाई 24 अप्रैल के बाद की जाएगी. यह निर्णय पटना शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लिया गया है.
पटना हाईकोर्ट में न्यायिक काम 19 से 24 अप्रैल तक स्थगित. (फाइल फोटो)

पटना : पटना हाईकोर्ट को 19 अप्रैल दिन सोमवार से अगले 24 अप्रैल दिन शनिवार तक पटना हाईकोर्ट में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा. यह निर्णय कोरोना के बढ़ते केसों के वजह से लिया गया है. हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, कि केवल उन्हीं मामलो की सुनवाई के लिए विशेष कोर्ट का गठन किया जाएगा. जो अति महत्वपूर्ण होंगे.

हाईकोर्ट प्रशासन के नोटिस में आगे कहा गया है कि सोमवार को सूचीबद्ध केस की सुनवाई होनी थी. अब वह शनिवार के बाद होगी. ठीक इसी तरह मंगलवार के केसों की सुनवाई बाद में की जाएगी. पटना हाई कोर्ट के सोमवार के स्थगित होने से पहले हाईकोर्ट में केसों की सुनवाई वर्चुअल रूप में की जाती थी.

नीतीश सरकार ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए फीस की तय, मनचाही फीस वसूलने वालों पर रखेगी नजर

एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा के अनुसार हाईकोर्ट को पूर्ण रुप से बंद नहीं किया जाना चाहिए. योगेश चंद्र वर्मा ने जारी नोटिस पर कहा कि पटना हाईकोर्ट को पूर्ण रुप से बंद किए जाने पर पुलिस की ज्यादतियां बढ़ जाएंगी. योगेश चंद्र वर्मा ने आगे कहा कि एक सार्वजनिक आदेश जारी किया जाना चाहिए. जिसमें छोटे-मोटे अपराध में गिरफ्तारी नकरने, जबरन किसी संपत्ति पर कब्जा नहीं करने, कुर्की, जब्ती, तोड़फोड़ सहित कई अन्य कार्य नहीं करने का आदेश जारी हो.

मुकेश सहनी का नीतीश सरकार को प्रस्ताव, बोले- मेरे आवास को बना दें आइसोलेशन सेंटर

अर्धनग्न अवस्था में बुजुर्ग महिला थाने पहुंची, रोते हुए लगाई गुहार, जानें मामला

बिशप स्कॉट स्कूल के प्रबंध निदेशक शैलेश और PMCH के रिटायर्ट डॉ. ललन की कोरोना से मौत

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें