राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल होके कन्हैया बोले- देश बचाने की लड़ाई है

जेएनयू छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. कन्हैया ने राहुल गांधी और जिग्नेश मेवाणी के साथ दिल्ली के शहीद पार्क में इससे पहले भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस की सदस्यता बाद में लेंगे और कहा कि तकनीकी कारण से वो अभी फॉर्म नहीं भर रहे हैं लेकिन अब से कांग्रेस के साथ हैं.
सीपीआई के टिकट पर बेगूसराय लोकसभा सीट से लड़ने वाले कॉमरेड कन्हैया ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि देश बचाने की लड़ाई है और जो पार्टी देश बचाने की लड़ाई लड़ सकती है वो कांग्रेस है जो देश की सबसे पुरानी पार्टी है और देश को इससे पहले अंग्रेजों से लड़कर आजाद करा चुकी है. कन्हैया ने कांग्रेस में शामिल होने के फैसले का बचाव करते हुए अपनी पुरानी पार्टी के लिए कहा कि वैचारिक संकीर्णता तोड़ने की जरूरत है और स्पीड बढ़ाने की जरूरत है.
कन्हैया ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या-क्या कहा, नीचे कार्यक्रम की फोटो देखिए और बयान, सवाल-जवाब पढ़िए.
कन्हैया ने राहुल गांधी को आंबेडकर, गांधी और भगत सिंह की तस्वीर का एक फोटो फ्रेम भेंट किया
_1632833477682.jpeg)
राहुल गांधी ने जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार को भारत के संविधान की प्रति भेंट की

राहुल गांधी ने जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार को भारत के संविधान की प्रति भेंट की
कांग्रेस में शामिल होने के बाद राहुल गांधी, हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी के साथ कन्हैया कुमार

कन्हैया और जिग्नेश की पीसी खत्म. अब न्यूज चैनलों को वन टू वन इंटरव्यू देंगे
जिग्नेश मेवाणी के एक लाइन के एक जवाब के बाद सूरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के समापन का ऐलान कर दिया और बताया कि काफी लोग इनका वन टू वन इंटरव्यू करना चाहते हैं. पीसी से इतर कन्हैया टीवी चैनलों को इंटरव्यू में क्या कहते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वहां सवाल को फिल्टर करने वाला कोई नहीं होगा.
मीडिया को विपक्ष का चेहरा होना चाहिए- जिग्नेश मेवाणी
जिग्नेश मेवाणी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष का चेहरा मीडियो को होना चाहिए. सवाल असल में पूछा कन्हैया से गया था लेकिन सूरजेवाला ने सवाल जिग्नेश की तरफ बढ़ा दिया.
कन्हैया बोले- एआईएसएफ कांग्रेस में बोलने पंडित नेहरू आए थे
कन्हैया कुमार ने कहा कि एआईएसएस के साथ सोमवार तक जुड़े थे और इसके कांग्रेस में पंडित जवाहरलाल नेहरू भी आए थे. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भी एआईएसएफ से जुड़े थे जिन्हें बाद में संगठन से हटा दिया गया. कन्हैया ने सीपीआई को लेकर कहा कि वहां तो उनका राजनीतिक जन्म हुआ लेकिन उन्हें वैचारिक संकीर्णता तोड़ने की जरूरत है.
कन्हैया बोले- कांग्रेस के खिलाफ जेएनयू में बोला था, केरल चुनाव में नहीं
कन्हैया कुमार ने कहा कि मैंने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में बोला था, केरल के चुनाव में नहीं. उन्होंने कहा कि इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा नहीं जा सकता.
कन्हैया कुमार बोले- आयडिया ऑफ इंडिया को बचाना होगा
पत्रकारों के सवाल-जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत की चिंतन परंपरा, सोच को आगे बढ़ाने का काम देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने किया है. कांग्रेस पर ऐतिहासिक जिम्मेवारी है. हम पर भी जिम्मेवारी है. जब तमाशा हो रहा था तो हम क्या कर रहे थे. मेरे अकेले से कुछ नहीं होगा. जब लोग जुड़ेंगे. जब गांधी के सपनों का भारत, जब भगत सिंह के सपनों का भारत, जब आंबेडकर, फूले, बिरसा मुंडा, श्रीकृष्ण सिंह के सपनों के भारत को बचाना होगा. जब देश के लोग अपने पर आ जाएंगे तो अंग्रेजों की तरह ये भी भाग जाएंगे. जो तब माफी मांगकर पेंशन ले रहे थे वो आज एनसीईआरटी की किताब में अपना नाम वीर में डलवा रहे हैं.
कन्हैया बोले- जो माफी मांगे वो वीर हो गए
कन्हैया कुमार बोले कि माफी मांगने वाले वीर हो गए. उन्होंने कहा कि गांधी के हत्यारे गांधी पर फूल चढ़ा रहे हैं.
कन्हैया कुमार बोले- देश बचाने के लिए जो पार्टी लड़ेगी, वो बची रहेगी
कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस नहीं, देश खतरे में है. आपने असम का वीडियो देखा होगा जब एक गिरे हुए आदमी पर उन्मादी कूद रहा है. पार्टी नहीं बचाना है. देश बचाना है. देश बचाने के लिए जो पार्टी लड़ेगी, वो बची रहेगी.
जिग्नेश मेवाणी बोले- देश की जरूरत है, युवा कांग्रेस से जुड़ें
जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि आज देश को जरूरत है कि युवा कांग्रेस से जुड़ें.
जिग्नेश मेवाणी बोले- अमेरिका से लौटकर किसान से नहीं मिले, विस्टा देखने गए पीएम
गुजरात के बंदरगाह से ड्रग्स तस्करी का सवाल उठाते हुए जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि अमेरिका से लौटकर प्रधानमंत्री किसानों से मिलने नहीं गए लेकिन सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य देखने गए.
जिग्नेश मेवाणी बोले- कांग्रेस के साथ हूं, सदस्य नहीं बन सकता क्योंकि विधायकी खतरे में पड़ जाएगी
जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि उन्होंने तकनीकी कारणों से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता नहीं ली है क्योंकि वो निर्दलीय विधायक हैं और अगर पार्टी का सदस्य बनेंगे तो विधानसभा से इस्तीफा देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के साथ हैं और सदस्यता का फॉर्म भरने की औपचारिकता आने वाले महीनों में पूरी कर ली जाएगी. मेवाणी ने ऐलान किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे और कांग्रेस के चुनाव प्रचार का हिस्सा बनेंगे.
जिग्नेश मेवाणी बोले- देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है
कांग्रेस में शामिल होने के बाद गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि आज देश अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है. भाई-भाई का दुश्मन बन जाए ऐसा जगह दिल्ली और नागपुर मिलकर फैला रहे हैं. मेरे अंदर से आवाज आई कि आयडिया ऑफ इंडिया और संविधान को बचाना है. और अगर ये करना है तो अंग्रेजी को आजादी की लड़ाई में भारत से खदेड़ने वाली कांग्रेस के साथ खड़ा होना है.
कन्हैया का पहला भाषण हो गया, अब जिग्नेश मेवाणी बोल रहे हैं
कन्हैया कुमार का बतौर कांग्रेस नेता पहला भाषण मीडिया के सामने हो गया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के अपने फैसले का बचाव किया. सवाल जवाब का राउंड शायद आगे होगा. उनके बाद अब जिग्नेश मेवाणी बोल रहे हैं जो गुजरात के विधायक हैं.
आरएसएस पर बोले कन्हैया- वो क्या परिवार जो परिवार छोड़कर बनाना पड़े
कन्हैया कुमार ने आरएसएस के संघ परिवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो क्या परिवार जो परिवार छोड़कर बनता है.
कन्हैया कुमार बोले- हमारे पक्ष में लोगों के तलाक तक हो गए
कन्हैया कुमार ने कहा कि उनके ऊपर जब हमले हो रहे थे तो उनके पक्ष में लोग सोशल मीडिया पर लड़ रहे थे. इस लड़ाई में कई लोगों की दोस्ती टूट गई, कुछ का तलाक हो गया.
कन्हैया बोले- विपक्ष कमजोर होता है तो सत्ता तानाशाह हो जाता है
कन्हैया ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि विपक्ष कमजोर हो रहा है उन्हें खतरा समझना चाहिए कि जब विपक्ष कमजोर होता है तो सत्ता तानाशाह हो जाता है. सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को अगर नहीं बचाया गया, अगर बड़े जहाज को नहीं बचाया गया तो छोटी-छोटी कश्तियां भी नहीं बचेंगी. बहुत सारे सवाल होंगे मेरे इतिहास को लेकर, मैं सबका जवाब दूंगा. मैं जवाबदेही से मुंह नहीं मोड़ सकता.
कन्हैया बोले- कांग्रेस गांधी की विरासत को आगे लेकर चलेगी
कांग्रेस की तारीफ करते हुए कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस ही वो पार्टी है जो गांधी, सरोजनी नायडू, आंबेडकर की विरासत को लेकर आगे चलेगी.
कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने की सफाई में कहा- देश को बचाने के लिए कांग्रेस को बचाना जरूरी
कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने का बचाव करते हुए कहा कि आज मुझे और मेरे दोस्तों को ही नहीं देश के लाखों-करोड़ों नौजवानों को लगने लगा है कि देश को बचाने के लिए कांग्रेस को बचाना जरूरी है.
कांग्रेस में क्यों शामिल हुए, बोल रहे हैं कन्हैया कुमार
कन्हैया ने कहा कि- मैंने कांग्रेस पार्टी क्यों ज्वाइन किया, ये सबसे बड़ा सवाल है. हमने देश की सबसे पुरानी और सबसे लोकतांत्रिक पार्टी में इसलिए शामिल हुए हैं क्योंकि इस देश के लाखों-करोड़ों नौजवानों को लगने लगा है कि कांग्रेस नहीं बचा तो देश नहीं बचेगा. देश में प्रधानमंत्री पहले भी थे, आज भी हैं और आगे भी होंगे, लेकिन आज जब हम राहुल गांधी के सामने कांग्रेस का फॉर्म भर रहे थे तो हमें संविधान की कॉपी दी गई तो हमने उन्हें गांधी, आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर भेंट की.
कन्हैया बोले- पत्रकार सवाल पूछें, मैं जवाब दूंगा
कन्हैया कुमार ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें अंदाजा है कि पत्रकारों के मन में क्या-क्या सवाल हैं, वो सारे सवालों के जवाब देंगे. मीडिया का साधुवाद कि कम से कम विपक्ष से तो सवाल पूछता है.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बोल रहे हैं- आज शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती है

बिहार में कन्हैया और गुजरात में जिग्नेश के लिए संघर्ष इंतजार कर रहा है- भक्त चरण दास

भक्त चरण दास ने कहा कि कन्हैया के लिए बिहार में संघर्ष इंतजार कर रहा है . उन्होंने कहा कि जिग्नेश के लिए भी गुजरात में संघर्ष की जमीन है.
सूरजेवाला, केसी वेणुगोपाल के बाद बिहार प्रभारी भक्त चरण दास बोल रहे हैं

केसी वेणुगोपाल ने भरोसा जताया कि कन्हैया और जिग्नेश फासीवादी ताकतों से लड़ाई को मजबूत करेंगे. उनके बाद बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि राहुल गांधी ने कन्हैया को संविधान की कॉपी भेंट की है और अपील किया है कि संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़नी है. भक्त चरण दास ने कहा कि कन्हैया और जिग्नेश की विचारधारा हमसे मिलती है और आगे दोनों मिलकर कांग्रेस की लड़ाई को मजबूत करेंगे.
कन्हैया और जिग्नेश मेवाणी किसी परिचय के मोहताज नहीं: सूरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने पीसी की शुरुआत करते हुए बताया कि मंच पर कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल भी मौजूद हैं. सूरजेवाला ने कहा कि कन्हैया और जिग्नेश किसी परिचय के मोहताज नहीं है जो लगातार बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की तानाशाही से लड़ रहे हैं. उनके बाद संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बोल रहे हैं और दोनों नए नेता का पार्टी में स्वागत कर रहे हैं.
कांग्रेस की कन्हैया और जिग्नेश के शामिल होने की पीसी शुरू

राहुल गांधी के सामने कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में शामिल फोटो

राहुल गांधी के सामने कांग्रेस में शामिल हो गए कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार ने कांग्रेस दफ्तर में राहुल गांधी के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. पार्टी ने यह फोटो जारी किया है. इसके बाद वो मीडिया से बात करेंगे.
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है, लिंक नीचे है
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही मिनट में शुरू हो रही है. इसी संवाददाता सम्मेलन में कन्हैया और जिग्नेश कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार मीडिया से बात करेंगे.
कांग्रेस में एंट्री से पहले CPI ऑफिस से खुद की लगाई AC भी उठा ले गए कन्हैया
कन्हैया ने पटना में सीपीआई के बिहार ऑफिस में खुद का लगाया एसी दो महीना पहले ही खोल लिया था. यह खबर हिंदुस्तान ने ही ब्रेक की थी जो आज मीडिया की सुर्खी बनी हुई है.
कन्हैया ने CPI को दो महीना पहले ही कह दिया था- दूसरा 'कमरा' देख लिए हैं
कन्हैया ने सीपीआई के बिहार राज्य सचिव राम नरेश पांडेय को दो महीना पहले ही कह दिया था कि उन्होंने दूसरा 'कमरा' देख लिया है. समय के साथ ये दूसरा 'कमरा' कांग्रेस की शक्ल में सामने आता दिख रहा है. क्लिक करें, पूरी खबर पढ़ें
कन्हैया और जिग्नेश की कांग्रेस में एंट्री में आधा घंटा और लगेगा
कांग्रेस पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय 4.30 बजे से बदलकर 5 बजे कर दिया है. माना जाता है कि शहीद पार्क जाने में देरी की वजह से कन्हैया और जिग्नेश के कांग्रेस में शामिल होने से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस तक का समय आधा घंटा आगे खिसक गया है.
एंट्री पर प्रोटोकॉल भारी: जब कन्हैया कांग्रेस नेता बनकर बोलेंगे तब राहुल गांधी साथ नहीं होंगे
कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया और गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी की पार्टी में एंट्री का रोडमैप जारी कर दिया है जिसके मुताबिक राहुल गांधी दोनों के साथ मीडिया के सामने नहीं आएंगे.
राहुल गांधी के साथ दिख गए कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी

राहुल गांधी के साथ एक फोटो में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कॉमरेड कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी नजर आ गए हैं. ऊपर फोटो में सबसे बाईं तरफ पहले कन्हैया और उनके पीछे जिग्नेश नजर आ रहे हैं. राहुल बीच में हैं.
राहुल गांधी शहीद पार्क पहुंचे, फोटो में नहीं दिखे कन्हैया या जिग्नेश

राहुल गांधी दिल्ली के शहीद पार्क पहुंच चुके हैं जहां वो भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. पार्टी की तरफ से जारी इस तस्वीर में कन्हैया या जिग्नेश नजर नहीं आ रहे हैं.
कन्हैया के साथ पीसी में राहुल नहीं, सूरजेवाला, वेणुगोपाल, भक्त चरण दास होंगे
कन्हैया कुमार को कांग्रेस में राहुल गांधी शामिल करेंगे लेकिन दोनों नेता एक साथ मीडिया के सामने नहीं आएंगे. पार्टी दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कन्हैया और जिग्नेश के साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सूरजेवाला और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास होंगे.
कन्हैया की ज्वाइनिंग के लिए बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दिल्ली बुलाए गए
कन्हैया को कांग्रेस में शामिल कराने के लिए पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को दिल्ली बुलाया गया है. शाम 4.30 बजे पार्टी मुख्यालय में भक्त चरण दास की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन में कन्हैया पहली बार बतौर कांग्रेसी मीडिया से मुखातिब होंगे.
राहुल गांधी के साथ शहीद पार्क में भगत सिंह को फूल चढ़ाएंगे कन्हैया-जिग्नेश
कांग्रेस में शामिल होने से पहले कॉमरेड कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दिल्ली में शहीद पार्क जाएंगे जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उनके साथ भगत सिंह की जयंती पर उनको फूल-माला चढ़ाएंगे.
कांग्रेस दफ्तर पर कन्हैया के स्वागत में पोस्टर और बैनर

कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से पहले पार्टी के 24 अकबर रोड मुख्यालय के बाहर कन्हैया के स्वागत में पोस्टर और बैनर टंग गए हैं.
कुछ देर में कांग्रेस का हाथ थामेंगे कन्हैया और मेवाणी
थोड़ी देर में कांग्रेस में शामिल होंगे लेफ्ट के नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी.
अन्य खबरें
Bihar Budget 2021 Live Updates: वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया अपना पहल बजट
Bihar Corona Vaccination LIVE: कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू, जानें डीटेल्स
IMA Strike LIVE: बिहार, UP, MP, राजस्थान और झारखंड के डॉक्टर्स आज हड़ताल पर