पटना: अगवा कृषि अधिकारी की मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
- रविवार सुबह पुलिस को फोन पर धनरुआ के धरदा व पुनपुन नदी के पास एक शव की सूचना मिली. पुलिस ने शव की शिनाख्त अजय कुमार के तौर पर की है. कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का 19 जनवरी को ऑफिस जाते समय अज्ञात बदमाशों ने किडनैप कर लिया था. जिसके बाद पत्नी पूनम ने कंकड़बाग थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था.

पटना: अगवा किए गए कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव को पुलिस को मिला. रविवार सुबह पुलिस को फोन पर धनरुआ के धरदा व पुनपुन नदी के पास एक शव की सूचना मिली. पुलिस ने शव की शिनाख्त अजय कुमार के तौर पर की है. बताते चलें कि कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का 19 जनवरी को ऑफिस जाते समय अज्ञात बदमाशों ने किडनैप कर लिया था. जिसके बाद पत्नी पूनम ने कंकड़बाग थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था. लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक अजय कुमार की पत्नी पूनम ने बताया है कि उनके पति मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया के रहनेवाले हैं. उनकी तैनाती मसौढ़ी में है और परिवार सहित कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध नगर रोड नंबर 2 दक्षिणी चांदमारी में रहते हैं. कुछ दिनों पहले उनको कोरोना हो गया था. सोमवार को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पहली बार ऑफिस जा रहे थे. सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकले लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे. पत्नी ने जब उनके मोबाइल पर संपर्क किया , तो वह बंद मिला. पुलिस को जांच में मोबाइल की आखरी लोकेशन मसौढ़ी प्रखंड से करीब एक किलोमीटर दूर एक गांव में मिली.
बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- टेलीफोन पर लालू यादव का हालचाल लेते थे
बताते चलें कि नौबतपुर से अगवा चावल कारोबारी बंधु राकेश गुप्ता व अमित गुप्ता का भी अबतक पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है. ऐसे में मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार के अगवा होने से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है. दरअसल, पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित जमालरोड के रहनेवाले ये दोनों कारोबारी बंधु बीते नौ दिसंबर को पटना से नौबतपुर गये थे. जहां से दोनों अगवा कर लिये गये. इस मामले में परिजनों की ओर से नौबतपुर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई गई है लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं.
नेता जी की जयंती पर रेलवे में क्रॉस कंट्री रन, सरकार ने घोषित किया पराक्रम दिवस
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत
RJD चीफ लालू प्रसाद यादव एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना, एम्स में चलेगा इलाज
खुशखबरी! पटना आईटीआई में 10 नए कोर्स शुरू, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे बिहार सैन्य पुलिस के जवान, CISF देगी ट्रेनिंग
अन्य खबरें
बिहार में खाद बेचने के लिए लाइसेंस जरूरी, करें ऑनलाइन आवेदन, जानें फूल डिटेल्स
कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीएम नीतीश की घोषणा, बिहार में कर्पुरी रथ निकालेगी JDU
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी बोले- बिहार सहित देश को लालू यादव की जरूरत
बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- टेलीफोन पर लालू यादव का हालचाल लेते थे