अगवा बेटा नहीं मिलने पर CM आवास के सामने परिवार की आत्मदाह की कोशिश, गिरफ्तार
- तीन महीने पहले बक्सर से अगवा बीए छात्र वीरप्रताप सिंह की बरामदगी नहीं होने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने पटना में सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. वीरप्रताप 12 अक्टूबर की सुबह करीब सवा चार बजे घर से दौड़ने के लिए जा रहा था. रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया.

पटना. तीन महीने पहले बक्सर से अगवा बीए छात्र वीरप्रताप सिंह की बरामदगी न होने से नाराज परिवार वालों ने सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की. अभी तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने के कारण भी वह खुश नहीं है. इस आरोप में सचिवालय थाने की पुलिस ने अपहरण किए हुए छात्र के पिता अनुरंजन सिंह, उनकी पत्नी रंजू सिंह और बेटी स्वेता सिंह पकड़ कर थाने ले गई. देर शाम तक पुलिस उन्हें समझाने में जुटी थी.
अगवा छात्र के पिता अनुरंजन सिंह के अनुसार वह बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. उनका बेटा वीरप्रताप सिंह (18 वर्ष) बक्सर के धनसोई प्रखंड स्थित जनता कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. वह 12 अक्टूबर की सुबह करीब सवा चार (4.15) बजे घर से दौड़ने के लिए सारिमपुर बांध जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसका अपहरण कर लिया गया.
तीन महीने से ज्यादा हो गए लेकिन अब तक पुलिस अगवा छात्र की बरामदगी नहीं कर पाई. न ही अभी तक घटना में शामिल एक भी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार ही किया है. सुपरविजन रिपोर्ट तक पुलिस नहीं दे पाई है.
अन्य खबरें
बिहार में बढ़ता जंगलराज! कोर्ट जा रहे मुंशी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पटना के मौर्यालोक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण, दमकल काबू पाने में जुटा
पुलिस बन कार चालक को ठगा, ड्राइविंग लाइसेंस देखने के बहाने जेब से निकाले हजारों
खुशखबरी! बिजनेस वुमेन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मार्केटिंग से फायदा