तेजस्वी-रेचल को बधाई देने राबड़ी आवास पहुंचे किन्नर, कहा- बहू तो कैटरीना कैफ जैसी है

Atul Gupta, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 4:09 PM IST
  • बुधवार को राबड़ी आवास उस वक्त ढोलक की थाप और पायल की झनकार से गूंज उठा जब बड़ी संख्या में किन्नर तेजस्वी यादव-राजश्री की शादी का शगुन लेने पटना स्थित उनके घर पहुंचे. इस दौरान किन्नरों ने जमकर डांस किया और बदले में राबड़ी देवी ने भी उन्हें खुश करके भेजा.
राबड़ी आवास पर नाचते किन्नर (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: तेजस्वी यादव की शादी के बाद से पटना में राबड़ी आवास पर जश्न का माहौल है. हर दिन कई लोग तेजस्वी यादव को बधाई देने उनके आवास पर आ रहे हैं. बुधवार को काफी संख्या में किन्नर भी तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल को शादी की बधाई देने और शादी का नेग लेने राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान किन्नरों ने जमकर डांस किया. इस दौरान राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. इस दौरान पत्रकारों ने जब किन्नरों से पूछा कि तेजस्वी यादव की बहू कैसी हैं तो उन्होंने कहा बिलकुल कैटरीना कैफ जैसी हैं.

राबड़ी देवी ने किन्नरों का नाच गाना देखा और फिर उन्हें खुश करके वापस लौटाया. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने बीते दिनों दिल्ली में अपनी पुरानी दोस्त रेचल से शादी की थी. इस दौरान उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शादी में शामिल हो सके थे. तेजस्वी यादव की शादी की खबर मिलते ही पटना में आरजेडी दफ्तर पर जश्न शुरू हो गया था. वहीं खरमास को देखते हुए मंगलवार को ही तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना लौटे थे. इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक उनके प्रशंसकों का तांता लगा हुआ था. लोग तेजस्वी यादव की बहू को एक नजर भर देखने के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे.

डीजल की महंगाई से बिहार में सफर महंगा, बस किराया 20 फीसदी तक बढ़ा

तेजस्वी यादव ने भी किसी को मायूस नहीं किया और सबसे मिले. पत्रकारों से बात करते तेजस्वी ने बहू भोज का भी जिक्र किया कि वो बहू भोज कहां दें इस बारे में विचार कर रहे हैं क्योंकि बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे और उस तरीका का इंतजाम भी होना चाहिए. वहीं बुधवार सुबह राबड़ी देवी तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री को लेकर अपना घर घुमाया. इस दौरान तेजस्वी और उनकी पत्नी घर में बने खटाल भी गए जहां गाय-भैंस और बकरियां पाली जाती है. इस दौरान राजश्री ने गाय को गुड़ खिलाया और बकरियों को पुचकारा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें