जानिए बिहार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को कितना देना होगा नामांकन शुल्क
- पंचायत चुनाव 2021 के तहत मुखिया, सरपंच व पंचायत पद के उम्मीदारों को नामांकन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपए भरना होगा. आयोग के अनुसार आरिक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क का 50 प्रतिशत ही जमा करना होता है.

पटना: बिहार में आगामी पंचायत चुनाव 2021 के तहत मुखिया, सरपंच व पंचायत पद के उम्मीदारों को नामांकन शुल्क के रूप में 1 हजार रुपए भरना होगा. वहीं, पंच व वार्ड सदस्य के उम्मीदवार को 250 रुपए नामांकन शुल्क देना होगा. जिला परिषद सदस्य के लिए 2,000 रुपए नामांकन शुल्क देना होगा.
आयोग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव, 2021 के लिए नामांकन शुल्क में वृद्धि का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. आयोग के अनुसार आरिक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क का 50 प्रतिशत ही जमा करना होता है. बता दें बिहार में पंचायत चुनाव में करीब 10 लाख उम्मीदवार विभिन्न पदों पर अपना भाग्य आजमाते हैं.
पेट्रोल डीजल 29 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया , भागलपुर में दाम स्थिर
आयोग के अनुसार राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान छह पदों पर चुनाव होंगे. इनमें 8387 ग्राम पंचायतों में इतने ही मुखिया व सरपंच के लिए चुनाव होगा. जबकि वार्ड सदस्य व पंच के लिए 1 लाख 14 हजार 667 पदों के लिए उम्मीदवार चुने जाएंगे. वहीं, पंचायत समित सदस्य के 11,491 और जिला परिषद सदस्य के 1,161 पदों के लिए चुनाव होंगे.
पटना सर्राफा बाजार में सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव
अन्य खबरें
जनता में किसान संगठनों और उनके समर्थक दलों के प्रति काफी गुस्सा- सुशील मोदी
रांची: आदिवासी बताकर रिम्स की डॉक्टर से की शादी, मामला दर्ज
CM नीतीश कुमार से मिले ओवैसी की AIMIM के पांचों विधायक, अटकलों का बाजार गर्म
बिहार में रिकॉर्ड 16 लाख से ज्यादा छात्र देंगे मैट्रिक एग्जाम, पटना में 73 हजार