बिहार के सभी जिलों में रोजगार मेले का जल्द होगा आयोजन, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

ABHINAV AZAD, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 9:05 AM IST
  • कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. ऐसे में विभाग ने ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन करने का फैसला किया है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

पटना. बिहार के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल, जिला और प्रमंडल स्तर पर रोजगार मेला लगाने के लिए श्रम संसाधन विभाग में गंभीरता से मंथन हो रहा है. हालांकि अभी जिला प्रशासन की अनुमति से एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन शुरू किया गया है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल से ही नियोजन सह रोजगार मेला का आयोजन नहीं हो पाया है. दरअसल, श्रम विभाग ऑनलाइन जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है. लेकिन इससे अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने में परेशानी हो रही थी. बताया जा रहा है कि विभाग चुनिंदा कंपनियों व बेरोजगारों के बीच समन्वय बनाकर ऑनलाइन रोजगार दिला रहा है. लेकिन ऐसे में कम लोगों को ही इसका लाभ मिल पा रहा है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. ऐसे में विभाग ने ऑफलाइन रोजगार मेला का आयोजन करने का फैसला किया है.

कन्हैया कुमार ने CPI को दो महीना पहले ही कह दिया था- दूसरा 'कमरा' देख लिए हैं

विभाग के मुताबिक, फिलहाल एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन शुरू किया गया है. एक-दो जिलों में इसकी शुरुआत भी हो गई है. विभाग से जुड़े लोग बताते हैं कि पंचायत चुनाव के कारण कुछ परेशानियां जरूर हुई हैं, लेकिन बावजूद इसके सभी जिलों में जल्द ही जॉब कैम्प का ऑफलाइन आयोजन शुरू कर दिया जाएगा. बताते चलें कि जिला प्रशासन की अनुमति से जॉब कैंप का आयोजन का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. जबकि सरकार के स्तर पर फैसले के बाद रोजगार मेले का भी आयोजन होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें