लालू परिवार बगावत: राबड़ी से भी कटे तेजप्रताप, बिना आशीर्वाद सामने से पदयात्रा पर निकले
- बड़ी बहन मीसा भारती से कटने के बाद तेज प्रताप यादव मां राबड़ी देवी से भी छिटक रहे हैं. तेजस्वी यादव के खिलाफ तो अब वो मोर्चा खोल चुके हैं. लालू यादव के परिवार में आरजेडी के विरासत की लड़ाई आर-पार की लड़ाई में बदल रही है जिसमें तेज प्रताप किसी से काबू नहीं हो पा रहे हैं.

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव को अर्जुन कहने वाले कृष्ण तेज प्रताप यादव बड़ी बहन मीसा भारती के बाद अब मां राबड़ी देवी से भी कटते दिख रहे हैं. मीसा और राबड़ी को तेज का ज्यादा प्यार और दुलार मिलता रहा है. तेज प्रताप यादव सोमवार को जयप्रकाश नारायण जयंती पर पदयात्रा पर निकले तो राबड़ी आवास के सामने से गुजर गए लेकिन आशीर्वाद लेने मां के घर नहीं गए. तेज प्रताप के बगावत के बाद उन्हें समझाने और मनाने राबड़ी देवी रविवार को ही दिल्ली से आईं हैं और एयरपोर्ट से सीधे तेज प्रताप के घर गई थीं लेकिन वो खबर लगते ही पहले कहीं निकल गए और देर तक नहीं लौटे तो मां अपने आवास पर चली गईं. तेज प्रताप तब से अब तक मां से नहीं मिले हैं जबकि बताया जाता है कि फोन पर भी संपर्क की कोशिश रंग नहीं ला रही.
तेजप्रताप यादव ने जेपी की जयंती पर पदयात्रा निकालने की जानकारी फेसबुक पेज पर एक विडियो पोस्ट करके दिया था. साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह अपनी मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लेने जरूर जाएंगे. इसके बावजूद भी जब तेजप्रताप यादव की रैली राबड़ी देवी के आवास के सामने से गुजरी तो वह उनसे आशीर्वाद लेने नहीं पहुंचे. वहीं तेजप्रताप गांधी मैदान पहुंचकर जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
खत्म नहीं हो रही लालू के बेटों की रार, कभी तेजप्रताप के करीबी रहे सृजन स्वराज हुए तेजस्वी के साथ
तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने छात्र जनशक्ति परिषद की तरफ से निकाली जाने वाली रैली में उन्होंने तेजस्वी यादव को भी था. इसके साथ ही उन्होंने इस रैली में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई वरिष्ठ नेता के शामिल होने की बात कही थी. वहीं उन्होंने बिहार उपचुनाव में स्तर प्रचारकों में उनका नाम नहीं होने के सवाल पर कहा था कि उनका नाम लिस्ट में नहीं था कोई बात नहीं, लेकिन मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम जरूर होना चाहिए था. साथ ही कहा कि नवरात्र का समय है, महिलाओं को सम्मान देना चाहिए था.
अन्य खबरें
बिहार उपचुनाव में लालू यादव से प्रचार कराने को कोर्ट से इजाजत ले RJD: निखिल आनंद
तेजस्वी ने तेज प्रताप को दिया एक और झटका, निर्दलीय उम्मीदवार संजय यादव RJD में शामिल
तेजप्रताप ने RJD के खिलाफ मोर्चा खोला, बोले- बिहार की महिलाएं माफ नहीं करेंगी
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं RJD सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप! मिला ये ऑफर