RJD के जयंती समारोह पर लालू यादव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
- राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) के जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनेगी तो सबको सम्मान मिलेगा.

पटना. बिहार की प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अपनी स्थापना के 25 साल पूरे करने पर सोमवार 5 जुलाई को अपनी सिल्वर जुबली मनाएगा. इस समारोह से पहले स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर दोपहर 2 बजे बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने समारोह की शुरुआत की.
राजद की सिल्वर जुबली के मौके पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करने वाले हैं. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लालूजी जन-जन के नेता हैं. लालू जी ने हमेशा गरीब, पीड़ित और अभिवंचितों की रक्षा की है. इतना ही नहीं इनके अधिकारों के लिए उनका जीवन हमेशा समर्पित है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद 25 साल पूरे होने की सिल्वर जुबली उस तरह से नहीं मना पाएगा जैसा वह चाहता है. क्योंकि बिहार सरकार ने COVID-19 महामारी को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. महामारी को देखते हुए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा.
पटना में पोस्टरवॉर: रामविलास की जयंती के बहाने JLP के चिराग और पारस का शक्ति प्रदर्शन
इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि राजद में सबको सम्मान मिलता है. लालू प्रसाद यादव जमानत पर बाहर हैं और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के साथ बातचीत करने की मांग की है. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से मिलने से इनकार कर दिया, लेकिन वह पार्टी के स्थापना दिवस पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे.
अन्य खबरें
पटना में पोस्टरवॉर: रामविलास की जयंती के बहाने JLP के चिराग और पारस का शक्ति प्रदर्शन
बिहार से दिल्ली-UP चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें फिर शुरू, जानें टाइम टेबल