लालू की बेटी ने नीतीश पर कहा- रंगीनमिजाजी के चर्चे सरेआम, इस उम्र में भी चच्चा बदनाम
- बिहार सीएम नीतीश कुमार महिला बीजेपी विधायक को सुंदर कहने के मामले में विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. राजद के बाद पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी निशाना साधा है.

पटना. बिहार सीएम नीतीश कुमार के भाजपा विधायक निक्की हेम्ब्रम को सुंदर कहने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ गया है. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के बाद अब उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
रोहिणी ने ट्वीट कर कहा है 'रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है.' वहीं एक दूसरे ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने कहा 'महिलाओं की सुंदरता ही निहारता रह गया तीन नंबरी पार्टी का मुखिया बिहार को फिसड्डी राज्य का दर्जा जो दिला दिया.'
रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 3, 2021
इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है..
बता दें कि सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान शराबबंदी की वजह से हुई बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा विधायक निक्की हेमब्रम अपनी बात रख रहीं थी. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोक दिया और कहा कि आप इतनी सुंदर हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या क्या किया है और आपके विचार इससे उलट हैं.
नीतीश कुमार ने साथ में यह भी कह दिया है कि विधायक अपने क्षेत्र तक में नहीं जाती हैं. नीतीश कुमार के महिला विधायक को सुंदर कहने पर राजनीति गर्म हो गई और सीएम नीतीश विपक्ष के निशाने पर आ गए.
अन्य खबरें
नीतीश ने कहा आप सुंदर हैं, BJP MLA निक्की हेम्ब्रम बोलीं- CM को मर्यादा में रहना चाहिए
देश का 44 फीसदी सोना बिहार के इस जिले में, अब मिलेगी इंटरनेशनल पहचान
नीतीश सरकार ने बनाया बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का खास प्लान, बनाएगी रोजगार पोर्टल
बेनामी और अवैध कब्जे वाली जमीन होगी सरकारी संपत्ति, नीतीश सरकार का विधेयक पास