जगदानंद के Who Is Tej Pratap पर तेज प्रताप का जवाब- लालू यादव से पूछिए, Who Am I
- बिहार में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जगदानंद के 'हू इच तेज प्रताप' कहने पर तेज प्रताप यादव ने जवाब देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव जी से पूछिए 'हू आई एम.'

पटना. बिहार राजद में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है. जगदानंद के 'हू इज तेज प्रताप' सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा है कि लाल प्रसाद से पूछिए 'हू आई एम'. तेज प्रताप यादव ने कहा कि आरजेडी के झंडे में किसने आग लगाई थी. हम तोड़ने का नहीं जोड़ने का काम करते हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिना पार्टी संविधान जाने जगदानंद प्रदेश अध्यक्ष कैसे बन गए. तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर उन्हें कोर्ट भी जाना पड़ा तो वे कानूनी लड़ाई को तैयार हैं. हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी में किसी भी विवाद को खारिज कर दिया है.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपना नेता नहीं मानते हैं. तेज प्रताप प्रताप ने आगे कहा कि जगदानंद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के संविधान का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक जगानंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी उस समय तक वे पार्टी कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे. तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को अपमान वे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आकश यादव के ऊपर हुआ था विवाद
जगदानंद सिंह से तेज प्रताप का विवाद उस समय हुआ जब उन्होंने तेज प्रताप के करीबी राजद छात्र अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया. तेज प्रताप यादव ने इस बात का विरोध किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी समाज और घर में बदनामी करवाना चाहते हैं. आकाश यादव मेरे पिता लालू जी के साथ काम कर चुकी हैं और वरिष्ठ हैं. ऐसे में उन्हें बिना नोटिस हटा दिया गया. तेज प्रताप ने कहा कि आपने कह दिया हू इज तेज प्रताप लेकिन लालू जी से पूछिए हू इज तेज प्रताप यादव. तेज प्रताप ने कहा कि कल को ये हू इज लालू, हू इज तेजस्वी, हू इज मीसा भी बोल सकते हैं. ये किसी तरह कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी तोड़ना चाहते हैं.
जगदानंद सिंह ने कहा था- हू इज तेज प्रताप
बुधवार को तेज प्रताप यादव से पहले राजद प्रदेश अध्यक्ष के हू इज तेज प्रताप पूछने से बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया था. जगदानंद सिंह ने कहा था कि हू इज तेज प्रताप ? वे किसी को नहीं जानते. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को सिर्फ वे जानते हैं. लालू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनके सिवाय मुझसे कोई स्पष्टीकरण नहीं मांग सकता. साथ ही छात्र राजद अध्यक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि आरजेडी का छात्र अध्यक्ष बनाने की जिम्मेदारी मेरी है.
अन्य खबरें
बिहार: हर घर नल जल योजना में अब वॉटर मीटर नहीं लगेंगे, पेयजल शुल्क लेगी सरकार
केसी सिन्हा नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के VC बने, श्यामा राय मुंगेर विश्वविद्यालय कुलपति
बिहार में लालू की RJD में घमासान, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बोले- कौन हैं तेज प्रताप
पटना में रातभर हुई झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत, पारा गिरा