राबड़ी आवास पर आया चाट का ठेला, तेजस्वी की पत्नी राजश्री को चाट है काफी पसंद !
- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बहू और राजद नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री को चाट काफी पसंद है. इसके लिए पटना में राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड पर एक चाट के ठेले को बुलाया गया. फिर तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री ने भी चाट का लुत्फ उठाया.
पटना. बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड पर एक चाट का ठेला आया. इस चाट के ठेले को लेकर कहा जा रहा है कि राजद नेता तेजस्वी की पत्नी राजश्री को चाट काफी पसंद है. इस चाट के ठेले की एंट्री सुरक्षा बलों ने आवास के अंदर कराई और फिर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत बेटे तेजस्वी और बहू राजश्री ने भी चाट का लुत्फ उठाया. इसके साथ ही जब चाट वाले से पूछा गया कि राबड़ी आवास में कितना पैसा मिलता है चाट तो चाट वाले ने कहा कि यहां का रेट 100 रुपया प्लेट है. यह चाट वाला कोई और नहीं बल्कि राबड़ी आवास के बाहर चाट लगाने वाला मुकेश है. जो काफी समय से राबड़ी आवास के बाहर मुकेश चाट भंडार के नाम से ठेला लगा रहा है और यही कारण है कि लालू परिवार ने इस चाट वाले से चाट खाना सही समझा.
राबड़ी आवास में सभी को चाट खिलाने के बाद मुकेश ने बताया कि जब वह घर के अंदर पहुंचा तो उस समय तेजस्वी यादव, राजश्री और राबड़ी देवी मौजूद थीं. यहां पर उसने सभी को चाट और फोचका खिलाया. मुकेश की चाट राजश्री को को काफी पसंद आई. मुकेश ने कहा कि कुल उन्हेंने लालू परिवार के लिए कुल 15 प्लेट चाट लगाई थी.
सड़क पर लोगों से मिलते तेजस्वी और राजश्री का फोटो वायरल, लोग कर रहे तारीफ
मुकेश कुमार ने कहा कि राबड़ी देवी के आवास से एक सुरक्षाकर्मी मुझे बुलाने आया था. इस दौरान उसने कहा कि लालू परिवार ने मुझे बुलाया है. इसके साथ ही मुकेश कुमार ने कहा वैसे तो में राबड़ी आवास के बाहर 100 रुपये प्लेट चाट खिलाता हूं लेकिन लालू परिवार जब भी मुझे बुलाता है तो वह लोग मुझे 500 पर प्लेट देते हैं. बता दें कि तेजस्वी और राजश्री के शादी के बाद यह पहली बार है कि चाट वाला लालू परिवार को चाट खिलाने अंदर गया है.
अन्य खबरें
बिहार में अपराधी बेखौफ, पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या, एक घायल
बिहार के इन अफसरों के घर ईओयू की छापेमारी, निकले करोड़पति
पटना: चार रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी मेट्रो की तर्ज पर टिकट, नहीं लगानी पड़ेगी लाइन