RJD में फिर बढ़ा लालू यादव के बेटों का झगड़ा, तेज प्रताप ने कहा राजद संविधान के खिलाफ चल रही पार्टी

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Aug 2021, 11:20 AM IST
  • जगदानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच रार बढ़ती जा रही है. लालू प्रसाद के कहने पर 10 दिन बाद कार्यालय पहुंचे सिंह ने सबसे पहले छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पदमुक्त कर दिया. आकाश तेज प्रताप के करीबी माने जाते हैं . इस कार्रवाई से नाराज तेज प्रताप ने ट्वीट कर इस कार्रवाई को पार्टी संविधान के खिलाफ बताया. 
तेजप्रताप ने ट्वीट करके छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटाने को आरजेडी के संविधान के खिलाफ बताया.

पटना. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बीच रार बढ़ती जा रही है. अब प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेजप्रताप के करीबी और छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया है. उनके स्थान पर पटना लॉ कालेज के छात्र गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, इस कार्रवाई से नाराज तेजप्रताप ने ट्वीट करके इस कार्रवाई को आरजेडी के संविधान के खिलाफ बताया. बता दें कि तेजस्वी और तेजप्रताप में रार की बातें कुछ समय से सामने आ रही हैं. राजद के पोस्टर पर दोनों भाई की तस्वीर ना होने पर भी विवाद छिड़ा था.

वहीं, इस मामले में जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी में अंतर कलह की बात खुल कर सामने आने की बात कही. गौरतलब हो की आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह लालू यादव के करीबी हैं. पार्टी के अंदर लालू राबड़ी परिवार में तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा भारती के तिकोने सत्ता संघर्ष में तेजस्वी और जगदानंद एक साइड में माने जाते हैं. ऐसे में दोनों भाई के बीच फिर कलह की चर्चा है.

प्रवासी सलाहकार से सलाह ले रहे प्रदेश अध्यक्ष

तेज प्रताप ने ट्वीट कर छात्र राजद के पद से आकाश को हटाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रवासी सलाहकार से सलाह लेने मैं अध्यक्ष जी ये भूल गए कि पार्टी संविधान से चलता है और राजद का संविधान कहता है कि बिना नोटिस दिए आप पार्टी के किसी पदाधिकारी को पदमुक्त नहीं कर सकते, आज जो हुआ वो राजद के संविधान के खिलाफ हुआ.

बिहार BJP संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ क्षेत्रीय महासचिव बनकर पटना से रांची आए

छात्र राजद के कार्यक्रम के बाद से ही बढ़ा विवाद

राजद में चल रहा यह विवाद छात्र राजद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप के एक बयान को लेकर बढ़ा है. तेज प्रताप ने इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तुलना हिटलर से कर दी थी. वहीं, कार्यक्रम में लगाए पोस्टर में तेज प्रताप की बड़ी तस्वीर लगी थी, लेकिन नेता प्रतिपक्ष समेत अन्य सभी नेताओं की तस्वीर बैनर से नदारद थी. जिसके चलते जगदानंद सिंह खासा नाराज हो गए और पार्टी कार्यालय आना बंद कर दिया. यहां तक की सिंह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए.

स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर RJD ने नीतीश सरकार पर लगाया चुनाव प्रभावित करने का आरोप

लालू प्रसाद के हस्ताक्षेप के बाद माने जगदानंद

तेज प्रताप के बयान के बाद से नाराज चल रहे जगदानंद सिंह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के हस्ताक्षेप के माने और 10 दिन बाद राजद कार्यालय पहुंचे. वहीं, कार्यालय पहुंचते उन्होंने आकाश पर कार्रवाई कर यह संदेश देने का भी प्रयास किया है कि पार्टी को वो अपने अनुसार चलाएंगे और सभी को उनकी बात सुननी होगी. वहीं, इस कार्यवाई से पार्टी में तेज प्रताप का कद कम करने के तौर पर देखा जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें