कालिख पोतने के बाद RJD के नए पोस्‍टर में तेजस्‍वी यादव की तस्‍वीर, तेज प्रताप गायब

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 1:04 PM IST
  • बिहार की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव की पार्टी में पोस्टर वार छिड़ गया है. हाल ही में लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव के कार्यक्रम के पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं थी. इसके बाद अब राजद के नए पोस्टर में तेज प्रताप यादव को फिर से गायब कर दिया है.
राजद के नए पोस्‍टर में तेजस्‍वी यादव की तस्‍वीर, तेज प्रताप फिर गायब

पटना. बिहार में लाल प्रसाद यादव की पार्टी में पोस्टर वार चल रहा है. कुछ दिन पहले राजद की एक दिवसीय छात्र बैठक आयोजित की गई और इस बैठक के पोस्टर्स में सिर्फ लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव की ही तस्वीर को जगह दी गई थी. इस तस्वीर से तेजस्वी की तस्वीर न लगाने पर काफी बावल हुआ था. हालांकि इस मामले में तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा था कि वह मेरे अर्जुन हैं और दोनों भाईयों में कोई विवाद नहीं है. हालांकि इस मामले में नया मोड़ जब आया जब राजद कार्यालय पर लगे तेज प्रताप के छात्र बैठक के पोस्टर पर कालिख पोती गई.

तेज प्रताप यादव की छात्र बैठक का एक पोस्टर राजद कार्यालय पर लगाया गया था और इस पोस्टर पर तेज प्रताप के करीबी छात्र नेता आकाश यादव की तस्वीर लगी थी. इस दौरान कुछ लोगों ने तेज प्रताप के इस पोस्टर पर आकाश यादव की तस्वीर पर कालिख पोत दी. आकाश यादव वही है जिसने इस बैठक का आयोजन किया था और ये पोस्टर लगवाए थे.

हालांकि राजद कार्यालय पर लगे पोस्टर पर कालिख पोतने वाले की तलाश की जा रही है और कालिख पुते पोस्टर को हटा दिया गया है. तेज प्रताप का एक छोटा पोस्टर कार्यालय पर अ लगा हुआ है. इसी बीच राजद कार्यालय पर नया पोस्टर लगाया गया है जिसमें तेजस्वी यादव की तस्वीर है. इस पोस्टर से फिर से तेज प्रताप यादव गायब हो गए हैं, इस नए पोस्टर विवाद में फिर से राजनीति शुरू हो गई है.

क्या लालू यादव फिर जेल जाएंगे, कोर्ट में एक और केस की सुनवाई जल्द पूरी होगी

राजद के इस पोस्टर वार के बीच विपक्षी नेता कह रहे हैं कि लालू यादव की पार्टी में बहुत जल्द फूट होने वाली है. वहीं जदयू के प्रवक्ता डा. अजय आलोक ने तेजस्‍वी और तेज प्रताप की तुलना बाली और सुग्रीव से की है. जदयू प्रवक्ता का बयान तेज प्रताप के कृष्‍ण और अर्जुन के रिश्‍ते के बयान पर आया है. जदयू के प्रवक्ता डा. अजय आलोक ने कहा है कि कृष्ण और अर्जुन दोनों भाई नहीं थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें