लालू यादव RJD परिवार संकट: तेज प्रताप के बागी बोल- जगदानंद नहीं हटे तो कोर्ट जाएंगे
- लालू यादव के राजद परिवार पर संकट के बादल छाते दिखाई दे रहे हैं. तेज प्रताप यादव अब आर या पार के मूड में दिख रहे हैं. तेज प्रताप ने गुरुवार को कहा कि अगर जगदानंद को नहीं हटाया गया तो वह कोर्ट तक जाने को तैयार हैं.

पटना. लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल में बगावत के सुर छिड़ते दिखाई दे रहे हैं. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद से कुछ ज्यादा नाराज दिख रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने जगदानंद के Who is Tej Pratap के बयान पर पलटवार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह कोर्ट जाएंगे.
तेज प्रताप यादव ने इसी के साथ कहा कि लालू यादव से पूछिए हू एम आई. जगदानंद पर भड़के तेज प्रताप ने कहा कि राजद के झंडे पर किसने आग लगाई थी. हम तोड़ने नहीं जोड़ने का काम करते हैं. जगदानंद पर कार्रवाई की मांग करते हुए तेज प्रताप बोले कि मैं उन्हें अपना नेता नहीं मानता हूं. राष्ट्रीय जनता दाल के संविधान का जगदानंद सिंह ने अपमान किया है. तेज प्रताप ने कहा कि जब तक उनपर कार्रवाई नहीं होगी. तब तक हम पार्टी के कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे. तेज प्रताप का कहना है कि पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का अपमान हम बर्दाशत नहीं करेंगे.
जगदानंद के Who Is Tej Pratap पर तेज प्रताप का जवाब- लालू यादव से पूछिए, Who Am I
लालू यादव की पार्टी राजद में सब ठीक नहीं है इसका अंदाजा अब काफी हद तक सही साबित होने लगा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने बुधवार को हू इज तेज प्रताप पूछ लिया था. जिसके बाद बिहार की राजनीति में हड़कंप मच गया था. जगदानंद ने कह दिया था कि हू इज तेज प्रताप? वे किसी को नहीं जानते. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को सिर्फ जानते हैं. लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनके सिवाय कोई स्पष्टीकरण नहीं मांग सकता है. इसी बयान के बाद से राजद में घमासान मचा हुआ है. तेज प्रताप यादव ने अब जगदानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बगावत छेड़ दी है.
अन्य खबरें
बिहार में लालू की RJD में घमासान, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद बोले- कौन हैं तेज प्रताप
झंडा फहराने कार्यालय नहीं पहुंचे राजद प्रदेश अध्यक्ष, तेज प्रताप के बयान से आहत
कालिख पोतने के बाद RJD के नए पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर, तेज प्रताप गायब