बिहार में महंगी होगी जमीन, बाजार मूल्य पर तय होगा जमीन का सर्किल रेट, सर्वे शुरू

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 12:18 PM IST
  • 5 साल बाद राज्य में जमीन के बाजार मूल्य के आधार पर सर्किल रेट तय किया जाएगा. इसके लिए पूरे राज्य में सर्वे की तैयारी की जा रही है.
फाइल फोटो

पटना: बिहार में जल्द ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन की कीमतों में इजाफा होगा. इसके लिए पूरे राज्य में सर्वे का काम शुरू हो गया है. बता दें लगभग 5 साल बाद राज्य में जमीन के बाजार मूल्य के आधार पर सर्किल रेट तय किया जाएगा. राजधानी पटना में भी सर्वे के लिए 7 निबंधन कार्यालय द्वारा टीम गठित कर दी गई है.

गौरतलब है कि पिछले 5 सालों से राज्य में जमीन के मूल्य के आधार पर सर्किल रेट में इजाफा नहीं हुआ है. वहीं अब शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जमीन की कीमतों में 30 से 50 फीसदी तक बढ़ोतरी के आसार हैं. दरअसल, राज्य में पिछले कुछ सालों से सर्किल रेट के दुगने कीमत पर जमीनों की खरीद और बिक्री की जा रही है. इससे राज्य के राजस्व पर बड़ा असर पड़ रहा है. साथ ही जमीन की खरीद और बिक्री में नगद का भुगतान किया जा रहा है. सरकार का मकसद कैश लेन-देन पर भी रोक लगाना है.

पैसा वापस मांगने पर युवक ने दी फोटो वायरल करने की धमकी, गिरफ्तार

वहीं, पटना जिला प्रशासन के मुताबिक जिले में 31 मार्च तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा. जिसके बाद मुल्यांकन समिति एक रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट तैयार होने के बाद सरकार के पास इस संबंध में प्रस्ताव भेजा जाएगा. नए सर्किल रेट लागू होने के बाद जमीन की खरीद और बिक्री के दौरान शहरी क्षेत्र में 10 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 8 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क देना होगा.

भोजपुरी फिल्मों मे हीरोइन बनने गई लड़की का तीन महीने यौन शोषण, अब पहचानने से मना

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें