युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर तेजस्‍वी यादव का बिहार सरकार पर बड़ा हमला

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Apr 2021, 11:48 AM IST
  • नेता प्रतिपक्ष ने एनडीए सरकार को विधानसभा चुनाव के वक्त किए गए अपने वादों की याद दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तय कर लिया है कि वह बिहार के युवाओं को 20 लाख नौकरियां और रोजगार नहीं दे पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार अगर महागठबंधन की बनती तो मेरा वादा था कि पहली कैबिनेट में ही दस लाख नौकरियां देने का पहला फैसला होता.
तेजस्‍वी ने बीजेपी और जदयू की सरकार पर जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

पटना- बिहार में युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष ने एनडीए सरकार को विधानसभा चुनाव के वक्त किए गए अपने वादों की याद दिलाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तय कर लिया है कि वह बिहार के युवाओं को 20 लाख नौकरियां और रोजगार नहीं दे पाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार अगर महागठबंधन की बनती तो मेरा वादा था कि पहली कैबिनेट में ही दस लाख नौकरियां देने का पहला फैसला होता.

तेजस्‍वी ने बीजेपी और जदयू की सरकार पर जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा अब ऐसी सरकार को सबक सिखाने के लिए संकल्पित हैं. तेजस्वी ने बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने इसके लिए महालेखाकार और नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया है.

बिहार बोर्ड की पहली से 12वीं क्लास की सभी किताबें डिजिटल, ई-लाईब्रेरी बनकर तैयार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीति आयोग ने भी सभी मानकों पर बिहार की सेहत को निचले पायदान पर रखा है. बिहार में 69 फीसद डॉक्टर, 92 फीसद नर्स एवं मेडिकल कॉलेज में 56 फीसद शिक्षकों की कमी है. इसलिए, राज्य की मौजूदा सरकार को बताना चाहिए कि प्रदेश की ऐसी स्थिति क्यों है ? उन्होंने आगे कहा कि 16 वर्षों से सरकार चलाने वाले बिहार की स्थिति के लिए किसे जिम्मेवार ठहराएंगे ? सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, बादशाह अकबर या हड़प्पा काल को ?

लापरवाही! अंतिम संस्कार के समय पत्नी को पता लगा पति है जिंदा, बोली-यह मेरे नहीं…

पेट्रोल डीजल 13 अप्रैल का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

राजद नेता तेज प्रताप यादव ने PM मोदी और शाह पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात

पटना में होगा डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण,अशोक राजपथ पर जाम से मिलेगी निजात

पटना के राजीव ने बाइक राइडिंग में बनाया इंडिया बुक रिकॉर्ड, तय की इतनी दूरी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें