एलआईसी AAO, AE प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Smart News Team, Last updated: Sat, 21st Aug 2021, 12:32 PM IST
  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने AO, AE प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 
एलआईसी AAO, AE प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जारी

पटना: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एलआईसी सहायक प्रशासनिक अधिकारी भर्ती के लिए प्रीलिम्स एग्जाम 28 अगस्त 2021 को आयोजित किया जाएगा.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।

होमपेज पर, 'करियर' सेक्शन पर क्लिक करें.

अब, 'Recruitment of Asst Engineers/ AA/ AAO (Specialist) - 2020' लिंक पर क्लिक करें.

उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा.

इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.

बता दें, एलआईसी भर्ती परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 100 मल्टिपल च्वॉइस क्वीश्चन (MCQ) होंगे. उम्मीदवारों के पास हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा. पेपर में तीन सेक्शन होंगे- रीजनिंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। मुख्य परीक्षा (LIC Mains exam) में बैठने के लिए, उम्मीदवारों को हर एक सेक्शन में अलग से पासिंग मार्क्स लाने होंगे और कुल मिलाकर न्यूनतम अंक भी प्राप्त करने होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें