बैंक्वेट हॉल में चल रही थी शराब पार्टी, मौके पर पहुंची पुलिस, 5 गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 25th Feb 2021, 9:53 AM IST
  • राजधानी पटना में बेखौफ शराब पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को सिटी बैंक्वेट हॉल में चल रही शराब पार्टी की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया.
पुलिस 5 लोगों को किया गिरफ्तार.

पटना: बिहार में सरकार द्वारा पूरी तरह से शराब की बिक्री पर रोक लगाए हुए कई साल हो गए हैं. लेकिन इसके बावजूद राजधानी पटना में बेखौफ शराब पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को सिटी बैंक्वेट हॉल में चल रही शराब पार्टी की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया.

पूरा मामला राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र का है. जहां सिटी बैंक्वेट हॉल में बर्थडे पार्टी के दौरान खुले आम शराब का सेवन किया जा रहा था. इसके साथ ही बार बालाओं के साथ युवकों का हुजूम ठुमका भी लगा रहा था. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब को जब्त कर बैक्वेट हॉल को सील कर दिया. बैंक्वेट हाल के मैनेजर समेत दो और लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पटना: कूड़ा चुनने वालों को मिलेंगी यूनिफॉर्म, शिक्षा और राशन कार्ड जैसी सुविधाएं

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बर्थडे पार्टी में कोलकाता से बार बालाओं को बुलाया गया था. फरार चल रहे बैंक्वेट के मैनेजर ने बर्थडे पार्टी की बुकिंग अपने स्तर पर ली थी. जब तक मैनेजर कर गिरफ्तार नहीं कर लिया जाएगा तब तक बैंक्वेट सील रहेगा. गिरफ्तार पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कराने के बाद जेल भेज दिया गया है.

विधानसभा में बोले मदन साहनी- बिहार के सभी गरीबों को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें