पटना में पोस्टरवॉर: रामविलास की जयंती के बहाने JLP के चिराग और पारस का शक्ति प्रदर्शन

Smart News Team, Last updated: Sun, 4th Jul 2021, 6:55 PM IST
  • स्व रामविलास पासवान के जयंती पर लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान और पशुपति पारस का गुट अपनी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने में लगा हुआ है. जिसके लिए दोनों पक्षों ने पटना में अपने अपने पोस्टर लगाए है. जिसमे चिराग गुट ने जयंती पर आशीर्वाद यात्रा का तो दूसरी तरफ पारस गुट ने जयंती कार्यक्रम का पोस्टर लगाया हैं.
पटना में पोस्टरवॉर रामविलास की जयंती के बहाने LJP के चिराग और पारस का शक्ति प्रदर्शन(फोटो सोशल मीडिया)

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी के लिए 5 जुलाई बेहद ही अहम दिन है. इस दिन स्व रामविलास पासवान की जयंती हैं. जिसको लेकर लोजपा के चिराग पासवान और पशुपति पारस गुट अपना शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. दोनों गुटों ने अपनी शक्ति को दिखाते हुए पटना में पोस्टर भी लगाए. जहां पर एक तरफ चिराग पासवान का तो दूसरी तरफ पशुपति पारस का पोस्टर लगा हुआ हैं. चिराग के पोस्टर में आशीर्वाद यात्रा को लेकर तो पारस के पोस्टर में जयंती मनाने को लेकर पोस्टर लगाए गए है. 

चिराग पासवान ने पहले ही अपने पिता स्व रामविलास पासवान के जयंती पर हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा चलाने की घोषणा कर चुके हैं. जिसको लेकर उनका गुट जोर शोर से तैयारी कर रहा है. जो हजीपुर से शुरू होकर पूरे राज्य में घूमते हुए पटना में खत्म होगी. बता दे कि हजीपुर रामविलास की कर्मभूमि थी. वह वहां से सांसद भी थे. अब वहां से पारस सांसद हैं.

CM नीतीश दोबारा शुरू करेंगे जनता दरबार, इस दिन करेंगे शिकायतों का समाधान

बात करे पारस खेमे की तो वह भी अपनी शक्ति प्रदर्शन को दिखाने के लिए पटना में रामविलास पासवान के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही हैं. जिसमें पारस गुट के सांसदो के भी शामिल होने की आशंका लगाई जा रही है. साथ ही इस रामविलास की जयंती को मनाने के लिए पशुपति पारस पटना भी पहुंच चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें