चुनाव आयोग: लोजपा अब 2 पार्टी, चिराग का सिंबल हेलीकॉप्टर, पारस का सिलाई मशीन

Nawab Ali, Last updated: Tue, 5th Oct 2021, 1:55 PM IST
  • लोक जनशक्ति पार्टी पर वर्चस्व को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है. चुनाव आयोग ने चिराग पासवान को लोक जनशक्ति राम विलास पासवान नाम और हेलिकॉप्टर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. वहीं चाचा पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन आवंटित किया है.
चुनाव आयोग की फैसे के बाद लोजपा दो पार्टियां बनी. (फाइल फोटो)

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी पर वर्चस्व को लेकर चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच चल रही तनातनी को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. चुनाव आयोग ने लड़ाई को खत्म करते हुए चिराग पासवान को लोक जनशक्ति राम विलास पासवान नाम और हेलिकॉप्टर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है. वहीं चाचा पशुपति कुमार पारस को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन आवंटित किया है. बिहार में कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है और 8 अक्टूबर को नामांकन होगा. जिसके लिए चाचा-भतीजे ने चुनाव आयोग में जल्द फैसला लेने के लिए पत्र लिखा था. 

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस में पार्टी के वर्चस्व को लेकर विवाद शुरू हो गया था. जिसके बाद चाचा पशुपति ने चिराग पासवान पर कई आरोप लगाए थे. पार्टी पर अधिकार को लेकर दोनों नेताओं ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था. चुनाव आयोग ने सुनवाई करते हुए लोक जन शक्ति पार्टी का चुनाव चिन्ह बंगले को फ्रीज कर दिया था. जिसके बाद चाचा-भतीजे ने बिहार में उपचुनाव को लेकर 4 अक्टूबर को नामंकन से पहले फैसला देने के लिए पत्र लिखा था. चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब लोजपा दो पार्टियां बन गई हैं. 

कांग्रेस और राजद प्रदेश अध्यक्ष भिड़े, जगदानंद पर पलटवार करते मदन मोहन बोले- वो झूठ बोल रहे हैं

चुनाव आयोग ने रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान को लोक जन शक्ति पार्टी राम विलास पासवान नाम और चुनाव चिन्ह हेलिकॉप्टर आवंटित किया है. चाचा पशुपति पारस को राष्ट्रिय लोक जनशक्ति पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन आवंटित किया है. इन नामों और चुनाव चिह्न के साथ चाचा-भतीजे बिहार उपचुनाव में नामांकन कर सकते हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें