पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की अनुशंसा के लिए चिराग ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 3:27 PM IST
  • लोजपा नेता चिराग पासवान ने दिवंगत पिता राम विलास पासवान को भारत रत्न दिलाने की अनुशंसा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मनाग की. साथ ही रामविलास पासवान के जयंती पर राजकीय अवकाश की भी मांग किया.
पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की अनुशंसा के लिए चिराग ने नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी (ANI Photo)

पटना. लोक जन शक्ति के नेता चिराग पासवान ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बड़ी मनाग किया है. चिराग ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर स्व राम विलास पासवान को के केंद्र सरकार से भारत रत्न की अनुशंसा करने की का आग्रह किया है. वहीं चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को यह चिठ्ठी दिवंगत राम विलास पासवान के पहली पुण्यतिथि के खत्म होने के बाद भेजा है. जिसमें उन्होंने भारत रत्न करने की अनुशंसा के साथ ही राम विलास पासवान के जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग किया है. 

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को भेजे गए पत्र में लिखा कि रामविलास पासवान जी एक लोकप्रिय नेता थे. जिन्होंने अपने पूरे जीवन काल में सभी के उत्थान के लिए कार्य किया. इसके साथ ही उन्होंने यह मांग किया कि राजधानी पटना में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाए. साथ ही सभी जिला मुख्यालयों में रामविलास की एक प्रतिमा लगाई जाए. साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि रामविलास पासवान जनप्रिय नेता थे. जो अपने पूरे जीवन काल में राष्ट्र निर्माण और जन कल्याण के लिए संघर्षशील रहे. जिसके बाद उन्होंने लिखा कि ऐसे में सीएम नीतीश कुमार उन्हें भारत रत्न देने के लिए केंद्र से अनुशंसा करें. 

चिराग की LJP बिहार की दो विधानसभा सीटों पर अकेले लड़ेगी उपचुनाव, JDU के देगी टक्कर

बता दें कि 12 सितंबर को स्व रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाई गई थी. जिसमें शामिल होने के लिए चिराग ने बिहार राज्यपाल, सीएम नीतीश कुमार, नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, अपने चाचा पशुपति पारस को भी आमंत्रित किया था. जिसमें से राज्यपाल फागू चौहान, तेजस्वी यादव और उनके चाचा पशुपति पारस समेत कई नेता शामिल हुए थे, लेकिन नीतीश कुमार पटना में रहते हुए भी शामिल नहीं हुए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें