LJP नेता पशुपति पारस बन सकते हैं केंद्र में मंत्री, अमित शाह ने की फोन पर बात

Smart News Team, Last updated: Tue, 6th Jul 2021, 2:50 PM IST
  • बिहार में राजनीति चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है, खबरों के अनुसार लोजपा के संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह की भी लोजपा नेता से फोन पर बात हुई है, केन्द्रीय मंत्रिमंडल का 8 जुलाई को विस्तार होने की संभावना है.
लोजपा नेता पशुपति पारस को मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है

पटना. गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री के बीच हाल ही में एक मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, रिपोर्ट की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी सरकार 8 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार कर सकती है. इस दौरान लोजपा के संसदीय नेता पशुपति कुमार पारस को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने लोजपा नेता पारस से फोन पर भी बात की है.

जब पशुपति कुमार पारस से अमित शाह और उनकी फोन पर हुई बात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है गृह मंत्री का फोन लोजपा के कद्दावर नेता रामविलास पासवान की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए आया था. बता दें कि मोदी के कैबिनेट विस्तार में बिहार के तीन नेताओं का नाम आ रहा है, जिसमें पशुपति कुमार पारस पहले नंबर पर हैं.

इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी के भी इस विस्तार में शामिल होने की संभावना है. इसके साथ ही JDU से केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार में ललन सिंह, RCP सिंह, रामनाथ ठाकुर, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी

दिलेश्वर कामत और संतोष कुशवाहा JDU के संभावित नाम हैं.. बता दें कि इस समय मोदी सरकार में वर्तमान में 53 मंत्री हैं. अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में 81 सदस्य हो सकते हैं जिसमें 28 नए लोग जुड़ सकते हैं.

BJP सांसद की अपील, CM नीतीश बिहार में मंदिरों को दर्शन-पूजन के लिए खोलें

रिपोर्ट्स के अनुसार जिन 9 मंत्रियों के पास अतिरिक्त विभाग हैं, उन्हें कुछ मंत्रालयों से मुक्त किया जा सकता है. कैबिनेट में शामिल होने वाले नए चेहरों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं. यूपी से वरुण गांधी, रामशंकर कठेरिया, अनिल जैन, रीता बहुगुणा जोशी और जफर इस्लाम जैसे नाम चर्चा में हैं. इसके अलावा अपना दल की अनुप्रिया पटेल भी कैबिनेट में शामिल हो सकती हैं, मोदी सरकार चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार कर रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें