बिहार चुनाव: चिराग बोले- धर्मसंकट में न पड़े PM मोदी, करें गठबंधन धर्म का पालन
- चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से प्रधानमंत्री जी किसी धर्मसंकट में पड़ें. वो अपना गठबंधन धर्म निभाएं. मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहें.'

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के चलते के चलते लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वे गठबंधन धर्म के चलते मुझ पर बोलना चाहते है तो बेझिझक बोलें. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से प्रधानमंत्री जी किसी धर्मसंकट में पड़ें. वो अपना गठबंधन धर्म निभाएं. मेरे ख़िलाफ़ भी कुछ कहना पड़े तो निस्संकोच कहें.'
इससे पहले चिराग पासवान ने कहा है कि भाजपा नेता हमारी पार्टी पर जो बयान दे रहे हैं वो मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को खुश करने के लिए कर रहे हैं. पिछले दिनों लोजपा पर भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान दिया था कि चिराग की पार्टी वोट कटवा पार्टी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगर कुछ भी कहेंगे मैं उसका स्वागत करूंगा. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की भाषा सभ्य होनी चाहिए.
चिराग का भाजपा मोह, कहा कि सार्वजनिक निंदा कर सकते हैं पर वोट कटवा न कहें
चिराग ने कहा है कि उनको एनडीए गठबंधन से अलग होने का मलाल नहीं है और वो इसके बारे में सोच नहीं रहे हैं. पिछले दिनों चिराग पासवान इस बात पर काफी जोर दे रहे हैं कि उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पार्टी से कोई मतभेद नहीं है. चिराग खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान कह चुके हैं लेकिन गठबंधन में नीतिश कुमार को लेकर विवाद है जिसके चलते लोजपा ने गठबंधन से अलग होने का फैसला दिया था.बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक की लिस्ट में प्रधानमंत्री को पहला स्थान दिया गया है. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी प्रचार के लिए बिहार में जाएगें.
अन्य खबरें
नीतीश ने लालू पर बोला हमला, कहा- वो सत्ता में आएंगे तो फिर अपहरण का उद्योग लगेगा
बिहार चुनावः RLSP ने तीसरे चरण के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
चिराग का भाजपा मोह, कहा कि सार्वजनिक निंदा कर सकते हैं पर वोट कटवा न कहें
बिहार चुनावः RLSP महासचिव अरूण कुशवाहा समेत कई नेता BJP में शामिल