पटना: छठ के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेंगे चिराग पासवान

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 9:47 AM IST
लोजपा अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान छठ पूजा के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. इस दौरान लोजपा अध्यक्ष राज्य के सभी जिलों में जाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहारवासियों ने लोगों ने पूरा प्यार, स्नेह और आशीर्वाद लोजपा उम्मीदवारों को दिया है.
छठ पूजा के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेंगे लोजपा सुप्रीमो

पटना- लोजपा अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान छठ पूजा के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. इस दौरान लोजपा अध्यक्ष राज्य के सभी जिलों में जाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बिहारवासियों ने लोगों ने पूरा प्यार, स्नेह और आशीर्वाद लोजपा उम्मीदवारों को दिया है. बिहार के लोगों ने बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट संकल्प को भी अपना समर्थन दिया. इसको लेकर उन्होंने राज्यवासियों को धन्यवाद दिया है.

CM पद पर मैंने नहीं किया कोई दावा, NDA लेगा फैसला: नीतीश कुमार

चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरी. पार्टी को करीब 25 लाख वोट मिले. धन्यवाद यात्रा के पहले चिराग पासवान अपने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक भी करेंगे. तीनों चरण के प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे.

13 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल

गौरतलब है कि केन्द्र में एनडीए का हिस्सा एलजेपी बिहार चुनाव में अकेले मैदान में उतरी. पार्टी ने उन सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए, जहां जदयू के उम्मीदवार थे. इसके अलावा लोजपा के उम्मीदवार वहां भी थे जहां एनडीए की सहयोगी पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी के उम्मीदवार थे. चुनाव के दौरान एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार इस बात को दोहराते रहे कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ है. लेकिन नीतीश कुमार का नेतृत्व उन्हें मंजूर नहीं है. चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि कई ऐसी सीटें थी जहां लोजपा के मैदान में होने से जदयू के उम्मीदवार को हार का मुंह देखना पड़ा.

रिश्तेदार के साथ रेप के बाद ब्लैकमेल कर रहा था बिहार पुलिस का ट्रेनी DSP, अरेस्ट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें