दशहरा बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग, तत्काल टिकट के लिए रात से ही लग रही लाइन

Somya Sri, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 4:43 PM IST
  • दशहरा के बाद ट्रेनों में एक हफ्ते तक भारी वेटिंग चल रही है. भागलपुर से दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र में लंबी वेटिंग लिस्ट है. वहीं यात्री तत्काल टिकट लेने के लिए स्टेशनों पर रात से ही लाइन लगाकर खड़े होने को मजबूर है. लेकिन, ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से टिकट नहीं मिल पा रही. दुर्गा पूजा के बाद भागलपुर से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चल रही है. इस वजह से प्रति दिन चलने वाली सामान्य ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है.
दशहरा बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग, तत्काल टिकट के लिए रात से ही लग रही लाइन (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना: दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. स्टेशनों पर भी यात्रियों की लंबी लंबी कतारें नजर आ रही है. यात्री रात से ही लाइन लगाकर खड़े हैं कि उन्हें तत्काल टिकट मिल जाए. स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच यात्रियों को टिकट मिलने में काफी मुश्किल हो रही है. इधर भागलपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन विक्रमशिला एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र में लंबी वेटिंग चल रही है. बता दें कि दुर्गा पूजा के बाद भागलपुर से कोई भी स्पेशल ट्रेन नहीं चल रही है. इस वजह से प्रति दिन चलने वाली सामान्य ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है.

बता दें कि दुर्गा पूजा फेस्टिवल में घर आये कर्मचारियों को अब वापस काम पर लौटना है. लेकिन उनके लिए समस्या ये बन गयी है कि दशहरा के बाद ट्रेनों में एक हफ्ते तक भारी वेटिंग चल रही है. दिल्ली रूट की ट्रेनों में टिकट के लिए सबसे ज्यादा मरामारी चल रही है. ऐसे में कर्मचारियों का वापस काम पर लौटना मुश्किल हो रहा है.

इलाज के दौरान पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली

मालूम हो कि दशहरा के एक हफ्ते बाद तक विमानों में किराया भी काफी महंगा हो गया है. पटना से दिल्ली रूट पर 16 अक्टूबर से किराया 5,000 से ऊपर है. जबकि सामान्य दिनों में इसका किराया आधा रहता है यानी कि 2500 रुपये. पटना से बेंगलुरु रुट पर भी किराया दोगुना हो गया है.

भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस

तारीख सेकेंड सीटिंग स्लीपर थ्री एसी टू एसी

17 अक्टूबर वेटिंग 38 वेटिंग 138 वेटिंग 36 वेटिंग 18

18 अक्टूबर वेटिंग 60 वेटिंग 84 वेटिंग 14 वेटिंग 16

19 अक्टूबर वेटिंग 40 वेटिंग 94 वेटिंग 17 वेटिंग 10

20 अक्टूबर वेटिंग 38 वेटिंग 99 वेटिंग 16 वेटिंग 15

21 अक्टूबर वेटिंग 48 वेटिंग 65 वेटिंग 9 वेटिंग 11

कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल

तारीख सेकेंड सीटिंग स्लीपर थ्री एसी टू एसी

17 अक्टूबर नो रूम नो रूम नो रूम नो रूम

18 अक्टूबर नो रूम नो रूम वेटिंग 20 वेटिंग 8

19 अक्टूबर वेटिंग 44 वेटिंग 72 वेटिंग 15 वेटिंग 10

20 अक्टूबर वेटिंग 43 वेटिंग 79 नो रूम वेटिंग 8

21 अक्टूबर वेटिंग 31 वेटिंग 53 वेटिंग 14 वेटिंग 4

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें