पेट्रोल-डीजल के बाद अब टेंशन बढ़ा रहा LPG गैस सिलेंडर, 100 के करीब पहुंचे दाम
- 1 सितंबर की सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये इजाफा कर दिया गया है. अब पटना में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है. इससे पहले अगस्त में गैस के दाम बढ़ने के बाद राजधानी में सिलेंडर की कीमत 924.50 रुपये थी. साथ ही 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में 9 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 75 रुपये का इजाफा हुआ है. ये कीमतें बुधवार से लागू हो गई हैं.
पटना. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान आमजन ऑयल कंपनियों द्वारा हर महीने एलपीजी गैस के बढ़ते जा रहे दामों से खासा परेशान हैं. ऑयल कंपनियों ने सिंतबर के पहले ही दिन गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपये इजाफा कर दिया. अब पटना में अभी तक 924.50 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 949.50 रुपये में मिलेगा. इससे पहले अगस्त में भी ऑयल कंपनियां 25 रुपये एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ा चुकी हैं.
इस साल दामों में हुआ 200 रुपये तक का इजाफा
देश में लगातार बढ़ते एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लोगों की जेब में काफी असर डाल रहे हैं. इस साल करीब 200 रुपए तक गैस के दामों में बढ़त हो चुकी है और घटने के नाम पर 10 रुपए अप्रैल में घटते थे. इससे पहले फरवरी में रिकॉर्ड स्तर पर 100 रुपये गैस के दामों में बढ़े. मार्च 2021 में गैस के दामों में 25 रुपये बढ़ाए गए. इसके बाद जुलाई और अगस्त में भी 25-25 रुपये एलपीजी सिलेंडर गैस के दामों में बढ़त हुई.
बिहार में पॉलिथिन के बाद प्लास्टिक कप, प्लेट, ग्लास भी बैन, 1 लाख जुर्माना, 5 साल जेल
इन शहरों में ये है कीमत
1 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर गैस के दिल्ली में 884 रुपये में मिल रहा है. कलकत्ता में गैस सिलेंडर के दाम 911 रुपये हो गए है. मुंबई में एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये और चेन्नई में एलपीजी गैस की कीमत 900.50 रुपये हो गई है. वहीं, लखनऊ में आज एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 897.50 रुपये हो गए है.
अन्य खबरें
पटना पुलिस की शर्मानक हरकत, बात नहीं मानने पर चाय वाले पर फेंक दी गर्म केतली
OLX पर बेचते थे पटना में चोरी किए फोन, इस तरह चोरों के ऑनलाइन फ्रॉड में फंस जाते थे लोग
पेट्रोल डीजल 30 अगस्त का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में नहीं बदले दाम