बिहार में कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, अगले महीने खत्म हो रहा है मदन मोहन झा का कार्यकाल
- बिहार में कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है. इसलिए बिहार में अब कांग्रेस को नया अध्यक्ष जल्द मिल सकता है और इसके लिए कई नेताओं के नाम पर चर्चा हो रही है.
पटना. बिहार में कांग्रेस को नया अध्यक्ष जल्द मिल सकता है. क्योंकि बिहार में कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल अगले महीने खत्म हो रहा है. अब देखना ये है कि बिहार में कांग्रेस किसे पार्टी की कमान सौंप सकती है. क्योंकि पार्टी ऐसे व्यक्ति के हाथों कमान सौंपना चाहती है जो सभी को एक जुट रख सके. बिहार में कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता किसी दलित को को पार्टी की कमान देना चाहते हैं. अंदरूनी सूत्रों की मानें तो आलाकमान ऐसे व्यक्ति के हाथों में पार्टी की कमान देगी जिसके राष्ट्रीय जनता दल से अच्छे संबध रहे हों. इसके लिए पार्टी प्रदेश के कई बड़े नेतआों के नाम पर विचार विमर्श कर रही है और इस नाम पर जल्द ही मुहर लग जाएगी.
हालांकि बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं जिसमें विधायक शकील अहमद खान, विधायक राजेश राम, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा और सांसद अखिलेश सिंह शामिल हैं. अब देखना ये है कि इनमें से किसे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी. कांग्रेस बिहार में काफी पिछड़ रही है और विपक्ष भी इस पार्टी के लिए कहता है कि बिहार में कांग्रेस की भूमिका दूसरे का सहारा लेकर चलने वाली पार्टी की रह गई है.
पटना: SSP की थानेदारों को कड़ी चेतावनी, FIR दर्ज करने में की आनाकानी तो खैर नहीं
वहीं कांग्रेस पार्टी को लेकर भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल की मानें तो कांग्रेस बिहार में अतीत की पार्टी है, वर्तमान में उसकी भूमिका नगण्य है. वहीं जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में अपनी मजबूती से ज्यादा राजद को खुश करने में है. कांग्रेस को कोई भी नया अध्यक्ष मिल जाए लेकिन उसका जदयू पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि इस समय बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं और पार्टी अगले चुनावों में इनकी संख्या अधिक करने के लिए अभी से तैयारी कर रही है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन पर महिला प्रताड़ना का केस दर्ज
स्पोर्ट्स जॉब: BSF में फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, एथलीट खिलाड़ियों की बंपर भर्ती
किसान आंदोलन के चलते 13 ट्रेनों के समय में बदलाव, कई कैंसिल, देखें फुल लिस्ट