पैसा वापस मांगने पर युवक ने दी फोटो वायरल करने की धमकी, गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Tue, 16th Mar 2021, 11:43 AM IST
  • पटना जिले में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के उपर पैसा वापस न करने और उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस में FIR दर्ज कराई है.
(प्रतिकात्मक फोटो).

पटना: बिहार की राजधानी पटना जिले में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के उपर पैसा वापस न करने और उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस में FIR दर्ज कराई है. युवक मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि पटना जिले के बाढ़ में रहने वाली एक युवती की दो साल पहले फेसबुक पर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले गुड्डू से दोस्ती हुई थी. कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद युवक कई बार युवती से मिलने पटना भी आया. इस बीच युवक ने युवती को झांसा देकर दो बार में 34 हजार रुपए की मांग की. युवती ने भी प्यार पर भरोसा दिखाते हुए युवक को पैसे ट्रांसफर कर दिए. वहीं, जब युवती ने पैसे लौटाने की मांग की तो आरोपी युवक उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा.

भोजपुरी फिल्मों मे हीरोइन बनने गई लड़की का तीन महीने यौन शोषण, अब पहचानने से मना

जिसके बाद पीड़ित युवती ने युवक के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मुजफ्फरपुर के लीचीगाछी से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.

पटना सर्राफा बाजार में सोने में 30 रुपए आई कमी चांदी 500 रुपए उछाली, थोक रेट

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें