बिहार: ग्रीन एप्पल बेर की खेती से बदली मनोज की किस्मत, कमा रहे हैं लाखों रुपये
- डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव के किसान मनोज कुमार ने तीन साल पहले सत्यमचा गांव में प्लीज पर 15 कट्ठा जमीन ली और और ग्रीन एप्पल बेर की बागवानी शुरू कर दी. उन्होंने इसे कमाई का जरिया बनाया और 6 महीने बाद ही लाखों रुपए कमा रहे हैं.

पटना. आजकल कई किसान ऐसे भी हैं जो परंपरागत खेती छोड़कर नए कृषि क्षेत्र में अपनी किस्तम आजमा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि वे कामयाब भी हो रहे हैं. ऐसे ही डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव के किसान मनोज कुमार है जिन्होंने तीन साल पहले सत्यमचा गांव में प्लीज पर 15 कट्ठा जमीन ली और और ग्रीन एप्पल बेर की बागवानी शुरू कर दी. उन्होंने इसे कमाई का जरिया बनाया और 6 महीने बाद ही लाखों रुपए कमा रहे हैं.
अब किसान मनोज कुमार जिले के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं. उन्होंने बताया कि बंगाल के रहने वाले एक मित्र ने प्रयोग के तौर पर ग्रीन एप्पल बेर के 25 पौधे लगाने की सलाह दी, लेकिन पत्नी ने कम से कम 400 पौधे लगवाने की सलाह दी. तब 16 मई 2019 को 400 पौधे मंगवाए प्रति पौधा 210 रुपये खरीद पड़ी. पौधे को खेतों की जुताई पर विधिवत तरीके से लगा दिया. इसके 4 महीने के बाद जनवरी महीने में फूल आना शुरू हो गया इसके 2 महीने बाद फल निकलना शुरू हो गया.
जब 60 साल दिहाड़ी मजदूर बना सुपर ग्लैम लुक मॉडल, Video और Photos ने मचाया तहलका
डेढ़ से दो लाख होती है आय
फलो को बाजार में तीन हजार से चार हजार प्रति कुंटल में बेच दिया. पौधे से डेढ़ महीने तक फल निकला जिससे परिवार की स्थिति अच्छी हो गई. मनोज बताते हैं कि उनके पास मात्र 10 कट्ठा जमीन ही है लेकिन बागवानी करने की जुनून है उन्होंने बताया कि अब मात्र पांच से 10 हजार प्रति वर्ष दवा में खर्च होते हैं, लेकिन आय डेढ़ से दो लाख तक होती है.
ऐसे रोपे जाते है पौधे
एप्पल बेर के पौधे को रोपने से पहले 15 फीट की दूरी पर तीन फीट गड्ढे खोदने होते हैं उसके बाद उनमें गोबर की खाद डालकर तैयार करना पड़ता है. उन गड्ढों में पौधों की रोपाई की जाती है. पहले व दूसरे वर्ष इन पौधों के बीच में छोटी हाइट की कोई भी फसल लगाई जा सकती है. लेकिन तीसरे वर्ष के बाद पौधों के बड़े होने पर इनके बीच कोई फसल नहीं उगाई जा सकती. खास बात यह है कि एप्पल बेर में बहुत अधिक पानी की जरूरत नहीं होती.
अन्य खबरें
चारा घोटाले में लालू यादव दोषी करार, CBI कोर्ट के फैसले पर रोने लगे राजद कार्यकर्ता
चारा घोटाला केस के डोरंडा कोषागार मामले में CBI कोर्ट का फैसला, लालू यादव दोषी
चारा घोटाला केस सुनवाई से पहले लालू यादव ने की पूजा, नाश्ते में खाईं पूड़ी-जलेबी और दही