पटना: ठेके की वर्चस्व लड़ाई में कइ की गई जान, इंजीनियरों की भी हो चुकी है हत्या

Smart News Team, Last updated: Fri, 22nd Jan 2021, 8:58 AM IST
  • ठेके के पर वर्चस्व के चलते बिहार में कई हत्याए हो चुकी है. जिसमे सांसद से लेकर एमएलसी तक के रिश्तेदार स खुली खेल में भेंट चढ़ चुके है. साथ ही कई इंजीनियरों की भी हत्याए की जा चुकी है.
ठेके की वर्चस्व लड़ाई में कइयों की गई जान

पटना. बिहार और उनकी राजधानी पटना में ठेके को लेकर कई हत्याए हुई है. जिसमे बड़े से लेकर छोटे ठेकेदार भी ठेके की लड़ाई में मारे जा चुके है. इतना ही नही इस लड़ाई में सांसद से लेकर एमएलसी तक के रिश्तेदार और इंजीनियर की हत्या की जा चुकी है. आपको बता दे कि ठेके की लड़ाई आज से नहीं बल्कि 90 की दशक से चली आ रही है. सरकारी ठेके पर अपना एकाधिकार जमाने के लिए ठेकेदार आपस मे ही भीड़ जाते है. पिछले कुछ सालों से इसपर नियंत्रण तो लगाया गया है, लेकिन ठेके को लेकर अभी भी हत्याए हो रही है.

सरकारी ठेके की लड़ाई में सांसद से लेकर एमएलसी तक के रिश्तेदारों को हत्या की जा चुकी है. करोड़ों के ठेके पर वर्चस्व कायम रखने के लिए कई गिरोह इस खूनी खेल को खेलने से बाज नहीं आते है. ठेके के ही इस खूनी खेल में राज्यसभा के सांसद रहे रजनी रंजन शाहू के भतीजे ही हत्या कर दी गई थी. वहीं इसी तरह पिछले साल छठ पर्व के बाद पूर्व एमएलसी कपिलदेव सिंह के भतीजे दिनेश सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था.

सरकार का फैसला, ठेकों के लिए ठेकेदार व उनके कर्मी जमा करेंगे चरित्र प्रमाण पत्र

ठेके को लेने के लिए कई गिरोह सिर्फ ठेकेदारों, सांसदों को ही निशाना बनाने से बाज नहीं आते है, बल्कि ठेके से सम्बंधित इंजीनियरों को भी अपने निशाने पर ले लेते है. जिसमे के इंजीनियर अपनी जान गवा चुके है. वहीं साल 2019 में पटना के सीपीडब्लूडी के सहायक इंजीनियर अमीरूल्लाह अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

दसवीं-12वीं एग्जाम डेट बढ़वाना चाहते हैं BSEB बिहार बोर्ड के छात्र, ये है कारण

वहीं ठेकेदारी के इस खूनी खेल में पुनाईचक में तीन ठेकेदारों की हत्या की जा चुकी है. आपको बता दे कि इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या पुनाईचक में ही हुई थी. इसी तरह 2000 से 2010 के बीच तीन ठेकेदारों की हत्या की गई थी. जिसमे ठेकेदार बसंत कुमार, महेश शर्मा, विमलेश कुमार प्रसाद की हत्या सीपीडब्लूडी के कार्यालय के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. वहीं ये इलाका शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में आता है.

दिल्ली के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट करने वाले दो बदमाश पटना से गिरफ्तार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें