Indian Railways: ट्रेनों में रिजर्वेशन के नियमों समेत कई अन्य बदलाव, जानें
- भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के रिजर्वेशन समेत कई अन्य नियमों में बदलाव किया है. अब यात्री ट्रेन खुलने से पांच मिनट पहले तक काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं बिहार-झारखंड के कुछ ट्रेनों में रिजर्वेशन फॉर्म में पूरा पता भरने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है.

पटना. भारत में हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. लेकिन कोरोना काल में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. वहीं ज्यादातर ट्रेनों का संचालन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सुचारू रूप से जारी था. अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी आने के बाद पाबंदियों के साथ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इस बीच ट्रेनों में टिकटों के आरक्षण से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया गया है.
कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी सेवाओं को लगभग सामान्य कर दिया है. साथ ही टिकट आरक्षण से संबंधित प्रावधानों में कुछ बदलाव किए गए हैं. हालांकि, यह प्रावधान सभी ट्रेनों पर लागू नहीं होगा. बिहार और झारखंड के यात्रियों के लिए यह राहत की बात है. अब इन दोनों राज्यों की कुछ ट्रेनों में टिकट बुक कराने पर पूरा पता देने की बाध्यता खत्म की जा सकती है. इस बीच ट्रेनों की जनरल बोगी में रिजर्वेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही टिकट आरक्षण फॉर्म में पूरा पता अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन बिहार और झारखंड की कुछ ट्रेनों में टिकट बुकिंग के लिए पूरा पता नहीं भरना होगा.
ब्राह्मणों पर विवादित बयान पर पूर्व CM मांझी ने मांगी माफी, कहा- गलतफहमी हुई
नियमों में बदलाव के बाद अब रिजर्वेशन के फॉर्म में पूरा पता भरना होगा. इसके बिना यात्री टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए भी यह अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन 20 दिसंबर से झारखंड से बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों में पूरा पता भरने की अनिवार्यता समाप्त कर दी जाएगी. वहीं रेलवे ने यात्रियों को एक और राहत दिया है. दरअसल, अब नियमों में बदलाव के बाद यात्री काउंटर से पांच मिनट पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं.
अन्य खबरें
नए साल से पहले रेलवे ने कैंसिल की डेढ़ दर्जन ट्रेनें, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट
यूपी-बिहार के इन रूटों पर चलने वाली कई बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, फुल लिस्ट
नए साल पर रेलवे का तोहफा, इन ट्रेनों में नहीं कराना पड़ेगा रिजर्वेशन, जनरल टिकट पर होगा सफर
14 से 23 दिसंबर तक रद्द रहेंगी लखनऊ से पुणे और मुंबई की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट