पटना में अपराधियों का आतंक, विवाहिता की चाकू मारकर हत्या, रेप की आशंका
- गौरीचक थाना के कमरजी गांव के गड्ढे में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गौरीचक पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया

पटना: बिहार में अपराधियो ने एकबार फिर पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है. गौरीचक थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय विवाहिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद शव कमरजी गांव के पास गड्ढे में फेंक कर हत्यारे भाग निकले. सोमवार की सुबह विवाहिता का शव बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने खून से सना चाकू और एक डंडा भी बरामद किया है. बरामद डंडे पर भी खून के धब्बे थे. मृतका के शरीर के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. ऐसे में लोगों द्वारा दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी गई है. जबकि पुलिस दुष्कर्म के मामले से इनकार कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि बलात्कार की पुष्टि हुई तो हत्या समेत रेप से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें की, गौरीचक थाना के कमरजी गांव के गड्ढे में सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला का शव देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गौरीचक पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनी दुबे ने बताया कि जहां शव बरामद किया गया है, वहां किसी भी वाहन का आना- जाना संभव नहीं है. कुछ दूरी पर स्थित सड़क से जहां शव बरामद हुआ है, उसकी दूरी करीब बीस मीटर है.
पटना में एक ऐसा स्टडी रूम जहां पढ़ने के लिए कोई किताब नहीं
सड़क से घटना स्थल तक जमीन पर खून पसरा था. इससे प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी. बाद में सड़क से शव को घसीटते हुए कमरजी खंधा में फेंक कर आरोपित भाग गये. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू व एक डंडा बरामद किया है. गौरीचक थानाध्यक्ष का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को सुचित किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस उसके आधार पर कार्रवाई करेगी.
अन्य खबरें
पटना: DM ने किया इंटर परीक्षा निरीक्षण, प्रबंधन पर जारी किए सख्त निर्देश
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 163 परिक्षार्थी निष्काषित
बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है, समय पर होगा मंत्रिमंडल विस्तार: भूपेंद्र यादव
बजट 2021 पर बोले तेजस्वी यादव- ये सरकारी संपत्तियों को बेचने की सेल थी