बिहार बोर्ड का आदेश, मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर एग्जाम सेंटर पर जा सकेंगे छात्र
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में भीषण ठंड के मद्देनजर परीक्षाथिर्यों को जूता-मोजा पहनकर मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. मैट्रिक परीक्षा की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं.

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में भीषण ठंड के मद्देनजर परीक्षाथिर्यों को जूता-मोजा पहनकर मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. मैट्रिक परीक्षा की सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश पत्र में जूता व मोजा नहीं पहनकर आने की बात कही गई थी, उसमें बोर्ड ने सुधार करते हुए जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में बोर्ड ने छात्र-छात्राओं,अभिभावकों, केन्द्राधीक्षकों, नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया है.
बिहार बोर्ड की मानें तो वर्तमान में ठंड के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. बता दें कि बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र पर जूता मोजा पहन कर नहीं आने का निर्देश परीक्षार्थियों को दिया गया था. लेकिन छात्र हित में बोर्ड ने इसमें संशोधन करके जूता-मोजा पहन कर केंद्र पर आने की अनुमति परीक्षार्थियों को दी है. इससे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा में भी बोर्ड द्वारा अनुमति दी जा चुकी है.
तेज प्रताप के आवास पर मारपीट व हंगामा, जान से मारने की मिली धमकी, जानें मामला
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, ब्लू टूथ, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रयोग पर पहले से ही पाबंदी है. वहीं, इस परीक्षा में अगर परीक्षार्थी व्हाइटनर, इरेजर या नाखून का भी प्रयोग कॉपी या ओएमआर शीट पर करते हैं तो उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा. 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश देते हुए सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया है.
मैट्रिक परीक्षा 2022 का संचालन 17 से 24 फरवरी तक दोनों पालियों में होगा. राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं परीक्षा दो पाली में ली जानी है. पहली पाली में आठ लाख और दूसरी पाली में आठ लाख छात्र शामिल होंगे.
अन्य खबरें
VIDEO: प्रार्थना के बीच लॉलीपॉप चूस रहा था मुन्ना, लोगों को याद आए स्कूल के दिन
रांची पहुंच RJD सुप्रीमो लालू यादव बोले- भाोजपुरी भाषा के खिलाफ बोलने वालों का होगा विरोध
तेज प्रताप के आवास पर मारपीट व हंगामा, जान से मारने की मिली धमकी, जानें मामला
हिजाब विवाद के बीच योगी बोले- क्या मैं सबको भगवा पहनने बोल सकता हूं ?