पटना के मौर्यालोक में लगी आग, शॉर्ट सर्किट बना कारण, दमकल काबू पाने में जुटा

Smart News Team, Last updated: Wed, 20th Jan 2021, 10:38 AM IST
  • पटना मौर्यालोक परिसर में भीषण आग लगी. बुधवार की सुबह दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण बना.
पटना मौर्यालोक परिसर में भीषण आग लगी.

पटना. पटना के मौर्यालोक के शॉपिंग काम्पलेक्स में आग लगी. कोतवाली थाने के सामने मौर्यलोक परिसर में स्थित एक ट्रैवल एजेंसी और एमआर स्टूडियो में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की खबर मिली. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया है. काफी देर की मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मौर्यालोक कॉम्पलेक्स के सी ब्लॉक में आग लगने की  सूचना मिली है.

कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर हादसा हुआ. बुधवार की सुबह लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तब आग लगने की जानकारी मिली. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची.  

अगस्त में पूरा होगा विश्वनाथ कॉरीडोर का काम, 2022 में शुरु होगी कानपुर मेट्रो

मौर्यालोक के पास रहने वाले लोगों ने भी आग को बुझाने की कोशिश की. वहीं सुबह का समय होने के कारण ज्यादातर दुकाने बंद थी जिसके कारण वहां कुछ ही लोग मौजूद थे. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

वाराणसी: यूपी कॉलेज में मारपीट और फायरिंग, मचा हड़कंप, छात्र धरने पर बैठे 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें