बिहार दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत, संघ कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 11:11 AM IST
  • बिहार दौरे पर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को यहां संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ दो बैठकें की. इस दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभी कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार हो जाने का आह्वान किया.
डॉ. मोहन भागवत

पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 7 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. बिहार दौरे पर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को यहां संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ दो बैठकें की. पहले सत्र में मोहन भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारणी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. वहीं, दूसरे सत्र में संघ की प्रेरणा से चलते वाली गतिविधियों यथापर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सदभाव, ग्राम विकास, गो विकास व संवर्द्धन के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांत कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राम मंदिर से संबंधित विशेषांक का लोकार्पण भी किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर, संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बिहार-झारखंड) के सह क्षेत्र संघचालक देवव्रत पाहन, क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह व सह क्षेत्र प्रचारक रामनवमी प्रसाद ने विशेषांक का लोकार्पण किया.

पेट्रोल डीजल 11 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया में बढ़े दाम

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार हो जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि संघ के स्वयं सेवक पर्यावरण के लिए काम करें. हम अपने घरों में हरियाली बढ़ाने के बारे में नियमति विचार करें. साथ ही छोटे-छोटे गलमों में भी पौधे लगाएं और आस-पास के पौधों व वृक्षों के संवर्द्धन पर भी ध्यान दें.

पटना सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति हुई धीमी, सब्जी मंडी रेट

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें