पटना, गया, नालंदा समेत बिहार के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट, सावधानी बरतने की अपील
- मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन रहे चक्रवात हवा के प्रभाव से बिहार में भारी बारिश हो सकती है. आने वाले 24 घंटे में उत्तर पूर्व, दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.

पटना: राजधानी पटना, गया, नालंदा सहित 31 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन रहे चक्रवात हवा के प्रभाव से बिहार में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान मौसम विभाग ने बिहारवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग के मुताबिक नमी के कारण आने वाले 24 घंटे में उत्तर पूर्वा और दक्षिण पूर्व के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.
वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के साथ उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में एक या दो जगहों पर हलकी से मध्य बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान पूरे राज्य में एक या दो जगहों पर गरज के साथ आकाशीय बिजली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी है.
बता दें कि मौसम विभाग ने 29 सितंबर तक बिहार के सभी हिस्सों में ग्रीन अलर्ट जारी किया है. उत्तर पूर्व और दक्षिण मध्य बंगाल की खाड़ी पर बन रहे चक्रवात हवा के प्रभाव से बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर को बक्सर, रोहतास, भोजपुर, भभुआ, अरवल, औरंगाबाद में भारी बारिश होने का अनुमान है.
अन्य खबरें
पटना में बेकाबू कार ने सुबह की सैर पर निकले आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर, 2 की मौके पर मौत
पति से नाराज होकर पटना रेलवे स्टेशन को निकली विवाहिता के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार