ऑरेंज अलर्ट : बिहार के 12 जिलों में मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
- मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी और तराई वाले भागों से सटे जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर और मुंगेर शामिल है, जहां ऑरेंज अलर्ट किया है. यहां मौसम तेजी से बिगड़ने की संभावना है.

शुक्रवार को मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी और तराई वाले भागों से सटे कई जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ इन इलाकों में कई जगह पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने इश जिलों के लोगों से अपील की है कि वो खराब मौसम में घर से बाहर खुले न घूमे. इसके अलावा लगभग एक दर्जन जिलों में तात्कालिक अलर्ट भी जारी किया गया है. जहां मौसम तेजी से बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है.
इन जिलों में सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, मधुबनी, दरभंग और सुपौल शामिल है, जहां अगले 2 से तीन घंटों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है इस बात की भी चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर और मुंगेर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं इन जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही जहानाबाद और नालंदा जिले के कुछ भागों में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है.
दरभंगा ब्लास्ट केस में गिरफ्तार दो आतंकियों पटना लेकर पहुंची NIA, आज कोर्ट में पेशी
साथ ही नवादा और लखीसराय में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा बेगूसराय और शेखपुरा में भी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने इन जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर रहने को कहा गया है. इसके अलावा मौसम विभाग के अमुसार समय से पहले मानसून आने के कारण तापमान काफी कम रहा है.
जून के महीने में मानसून सीजन के पहले महीने में तापमान नहीं बढ़ा है. बता दें कि जून के महीने के ज्यादा से ज्याद तापमान 2019 में 37.5 डिग्री सेल्सियस और जून 2020 में 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इस साल 2021 में 33.3 डिग्री सेल्सियस था, जो पिछले साल की तुलना में 0.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा है. साल 2021 में ज्यादा से ज्यागा तापमान न बढ़ने का मुख्य कारण अपने समय से पूर्व मानसून का आगमन रहा है.
पेट्रोल डीजल 2 जुलाई रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में कीमतें बढ़ी, डीजल स्थिर
अन्य खबरें
Patna University में आज से भरे जा रहे हैं ग्रेजुएशन फाइनल ईयर एग्जाम फॉर्म
BPSC की एग्जाम डेट जारी, 24 से 28 जुलाई परीक्षा के लिए पटना में बने सेंटर
बिहार में हाई स्कूल, 10+2 शिक्षक बहाली अभ्यर्थियों की एक साथ काउंसिलिंग, जानें पूरा शेड्यूल
दरभंगा ब्लास्ट केस में गिरफ्तार दो आतंकियों पटना लेकर पहुंची NIA, आज कोर्ट में पेशी