बिहारः कोरोना का कहर, वैक्सीन लगवाने के बाद भी पटना मिड डे मील DPO हुए संक्रमित
- पटना डीपीओ मिड डे मील शनिवार को कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बीते दिनों उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. जिसके बाद अप्रैल को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मिड डे मील के डीपीओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, पटना मिड डे मील डीपीओ ने 28 मार्च को टीका लगवाया था. जिसके बाद 3 अप्रैल शनिवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिहार में कोरोना वायरस बढ़ता ही जा रहा है.
बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में बिहार में 836 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई है. इसमें सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले राजधानी पटना से मिले हैं. पटना में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 359 मरीजों की पहचान की गई है. बिहार में 19 मार्च को कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 436 थी जो बढ़कर 4 अप्रैल 2 हजार 942 हो गई है.
BPSC ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दो एग्जाम की डेट की स्थगित
आपको बता दें कि पूरे देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के मामले में बिहार 15वें स्थान पर है. पिछले 15 दिनों में प्रदेश में 4 हजार 200 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. फरवरी-मार्च में बिहार में कोरोना के मामले काफी कम हो गए थे. 18 मार्च को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 405 थी और रिकवरी दर 99.26 फीसदी थी.
बिहार में 11 अप्रैल तक स्कूल-कॉलेज तो बंद पर टीचर्स समेत सभी कर्मी करेंगे ड्यूटी
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में कोरोना के नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 68 हजार से पार हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में दो लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है. जिससे बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1582 हो गई है.
अन्य खबरें
नर्स ने एक ही महिला को लगा दिए कोरोना वैक्सीन के दो टीके, जानें फिर क्या हुआ
कोरोना का असर! 1.75 लाख छात्राओं को नहीं मिला गार्गी पुरस्कार
कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स को राहत, लिखित परीक्षा के बाद दे सकेंगे प्रेक्टिकल
बिहार में दोबारा लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, बोले-कोरोना के खिलाफ…