पटना में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने चार में से तीन को पकड़ा, चौथे की तलाश जारी
- पटना के दानापुर में 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया. पीड़िता आशियाना में दाई का काम करती थी.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में नबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. बिहिया के निरमपुर की रहने वाली 14 साल की पीड़िता आशियाना में दाई का काम करती थी. बिहार चुनाव के नजदीक आते-आते भी प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
दानापुर में शनिवार को नाबालिग के साथ चार लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दावा किया है कि चार में से तीन लोगों को पकड़ लिया है. वहीं चौथे की तलाश जारी है. पीड़िता को पुलिस मेडिकल टेस्ट और 164 के बयान के लिए लेकर गई है. साथ ही पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है.
पटना: दरिंदगी की हद पार! अगवा कर दो ने किशोरी का पांच दिन तक किया रेप
दानापुर के इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार की रात रेप हुआ. इसी के साथ पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी बच्ची को बहलाकर अपने साथ लेकर गए थे और फिर घटना को अंजाम दिया गया. वहीं पीड़िता के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-पटना में विधवा का अपरहण कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
अन्य खबरें
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना हनुमान मंदिर में की पूजा, गया में जनसभा
बिहार चुनाव पहले चरण की 71 सीटों पर नामांकन पूरा, पालीगंज से सबसे ज्यादा दावेदार
पटना सर्राफा बाजार में देखा गया सोने व चांदी में उतार-चढ़ाव
पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लुरल्स के 28 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे बिहार चुनाव