पटना में अपराधियों का आतंक, 14 साल की लड़की की गला काटकर हत्या

Smart News Team, Last updated: Thu, 21st Jan 2021, 11:52 PM IST
  • पटना में घर में घुसकर अज्ञात लड़के ने 14 साल की लड़की गला काटकर हत्या कर दी. जिस समय इस घटना को अंजाम दिया लड़की पढ़ाई कर रही थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना में अज्ञात युवक ने 14 साल की लड़की की हत्या कर दी. प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. पटना में अज्ञात लड़के ने 14 साल की लड़की की पढ़ाई करते समय गला काटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह अभी साफ नहीं हुई है. स्थानीय व्यक्ति ने लड़की की मां को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

इस बारे में सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार ने कहा कि हत्या की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करके हत्या के ओरापी की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्या से जुड़े कुड सुराग मिले है लेकिन उसके बारे में कुछ बता नहीं सकते हैं.

दिल्ली के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में लूट करने वाले दो बदमाश पटना से गिरफ्तार

ये मामला पटना के जक्कनपुर थाने का है. जक्कनपुर थाने के जयप्रकाश नगर में मजदूर मिथलेश कुमार अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हैं. गुरुवार को मिथलेश की पत्नी रीता नालंदा गई हुई थी. घर में उनकी 14 साल की बेटी अंशु अपनी भतीजी के साथ अकेली थी. जब अंशु घर में पढ़ाई कर रही थी. लगभग सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर एक लड़का घर में घुसा और अंशु पर कई बार धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले से अंशु की मौके पर ही मौत हो गई.

1857 क्रांति में आजादी को सूली चढ़े बिहार के वारिस अली समेत 27 को शहीद का दर्जा

वहीं रहने वाले संजय ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी. उन्होंने मृतका की मां रीता को इसके बारे में बताया. जब वो घर आईं तो बेटी को खून से लथपथ पाया. जिसके बाद रीता ने अपने पति को इस घटना के बारे में सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें