पुलिस बन कार चालक को ठगा, ड्राइविंग लाइसेंस देखने के बहाने जेब से निकाले हजारों
- बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की गश्ती गाड़ी के पास ही दो ठगों ने कार चालक के हजारों रुपए लूट लिए. कार चालक का लाइसेंस देखने के बहाने जेब से करीब 67 हजार रुपए पलक झपकते ही निकाल लिए.

पटना. बिहार की राजधानी में अपराधियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. पटना में ठगों ने पुलिस की गश्ती गाड़ी के सामने ही एक कार चालक से करीब 67 हजार रुपए लूट लिए. कदमकुआं थाना के अंतर्गत आने वाले गोलंबर के पास मंगलवार को दो धटों ने पुलिस बन हाजीपुर से पटना आने वाले गणेश को ठग लिया.
ठगों ने गणेश की गाड़ी के सामने हाथ से कार रोकने का इशारा किया. गणेश ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि सबसे पहले ठगों ने उससे गाड़ी के कागज मांगे. एक ठदद ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की और फिर उसे चेक करने लगा. वहीं दूसरे ठग ने कब उसकी जेब से हजारों रुपए निकाल लिए उसे पता भी नहीं चला. पेट्रोलिंग गाड़ी पास खड़े होने के कारण गणेश को यही लगा कि वह भी पुलिस के ही जवान हैं.
खुशखबरी! बिजनेस वुमेन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मार्केटिंग से फायदा
बदमाशों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया. उन्होनें गणेश को 10 कदम आगे जाने को कहा और साथ ही पीछे मुड़कर न देखने की हिदायत भी दी. दोनों ठगों ने गणेश के साथ बदसलूकी की और उसे मारपीट की धमकी भी दे डाली. यह सुनने के बाद गणेश पैदल ही आगे बढ़ गया और उसके बढ़ते ही ठग रुपए लेकर चंपत हो गए.
बिहार विधानमंडल का सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक, 22 को पेश होगा बजट
घटना के बाद गणेश कदमकुआं थाने पहुंचा और उन्हें वारदात की पूरी जानकारी दी. वहीं कदमकुआं थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. जानकारी के लिए बता दें कि इसी इसी इलाके में ठगों ने पुलिस वाला बनकर सोना और अन्य समान को चुराया था.
पटना: वकील का FIR नहीं दर्ज करना थानेदार को पड़ा महंगा, थानेदार पर FIR दर्ज
अन्य खबरें
खुशखबरी! बिजनेस वुमेन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, ऑनलाइन मार्केटिंग से फायदा
बिहार विधानमंडल का सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च तक, 22 को पेश होगा बजट
पेट्रोल डीजल 20 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
पटना: वकील का FIR नहीं दर्ज करना थानेदार को पड़ा महंगा, थानेदार पर FIR दर्ज