पटना में अपराधियों का आतंक, इंडिगो के पटना एयरपोर्ट मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या
- पटना में अपराधियों ने विमान कंपनी इंडिगे के मैनेजर रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को विमान कंपनी इंडिगो के पटना एयरपोर्ट मैनेजर रुपेश की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हाल ही में रुपेश गोवा से नए साल की छुट्टी मनाकर पटना लौटे थे. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिली ही पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है जहां पुनाइचक के पास अपराधियों ने इंडिगो कंपनी के पटना मैनेजर को दिनदहाड़े गोली मार दी. अपराधी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.
पटना: गोवा से छुट्टी मनाकर लौटे इंडिगो मैनेजर रुपेश सिंह की गोली मारकर हत्या
मालूम हो कि पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के मैनेजर रुपेश सिंह काफी मिलनसार व्यवहार के थे. पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो सर्विस शुरू होने के दौरान से ही वे बतौर मैनेजर कार्यरत थे. मूल रूप से रुपेश छपरा के रहने वाले हैं.
पति ने होटल में रेड मारकर आशिक संग रंगरेलियां मनाती बीवी को रंगे हाथ पकड़ा
साइबर ठगों ने बनाया फर्जी कोरोना वैक्सीनेशन एप, जानें कैसे रहे सावधान
अन्य खबरें
पटना: ट्रांसफॉर्मर का जंफर जोड़ने गया बिजली कर्मचारी करंट से झुलसा, मौत
रेप फिर हत्या, शिकायत पर पुलिस ने पिता को पीटा, अब CM नीतीश से मांगा इंसाफ
पटना सर्राफा बाजार में सोने में आई कमी चांदी में आया उछाल,आज सब्जी मंडी थोक रेट
पटना: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के 98,700 वॉयल बिहार को मिलेंगे