पटना: चाकूबाजी में घायल मिस्त्री की मौत, हत्या से क्रोधित परिजनों ने की सड़क जाम

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 11:50 PM IST
  • पटना के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा में एक व्यकित की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. जितेंद्र शर्मा पेशे से मिस्त्री थे. इस मामलें में पुलिस ने एक आरोप को गिरफ्तार किया हैं.
मृतक जितेंद्र शर्मा का फाइट फोटो

बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां चाकू से हमला कर एक शख्स की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरी ओर मृतक के परिजनों का मौत को लेकर गुस्सा फूट गया जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों के साथ मिलकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के समझाया. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा का बताया जा रहा है. मृतक जितेंद्र शर्मा पेशे से मिस्त्री है जितेंद्र को किसी ने चाकू से हमला करके घायल कर दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

 

पटना: साइबर अपराधियों ने बैंक अकाउंट से उड़ाए 50 हजार, FIR दर्ज

 

जितेंद्र शर्मा की मौत के बाद परिवार और स्थानीय लोग आक्रोश में आ गए. गुस्साए परिजनों ने हत्या के बाद गर्दनीबाग थाना के चितकोहरा में सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क पर आवाजाही रुक गई और जाम लगना शुरू हो गया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराकर जाम खुलाया. सड़क पर प्रदर्शन के दौरान जितेंद्र के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

बाइक लूटेरों ने भरे बाजार 11वीं के छात्र को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना: STF ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें