पटना में मॉब लिंचिंग, चोरी के आरोप में पीटकर मारा, केस दर्ज
- स्थानीय लोगों का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात रफीक आंबेडकर कॉलोनी के घर में घुस गया था. चश्मदीदों का कहना है कि रफीक को पीटने वाली भीड़ गुस्से में थी. चोर-चोर की आवाज सुनते ही लोग इकट्ठा हुए और बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी.रफीक की मां के बयान को दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है.

पटना. शुक्रवार की रात राजधानी पटना में चोरी के आरोप के चलते एक युवक भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना सुल्तानगंज थाना के अंतर्गत आंबेडकर कॉलोनी बताई जा रही है. मरने वाले का नाम रफीक है और वो सुल्तानगंज थाना के ही इलाके में दरगाह रोड़ पर किराये के मकान में रहता था. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
घटनास्थल के स्थानीय लोगों का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात रफीक आंबेडकर कॉलोनी के घर में घुस गया था. घर के मालिक की नींद खुली तो उसने शोर मचाना शुरु कर दिया जिसे सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद भीड़ ने रफीक को पकड़ा और उसकी पिटाई करनी शुरु कर दी.घटना की सूचना मिलते ही सुल्तानगंज थानेदार शेर सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपित युवक को भीड़ से बचाते हुए घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद शनिवार की सुबह करीब नौ बजे आरोपी की पीएमसीएच में मौत हो गई.
बिहार के इन 27 पूर्व प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक, चुनाव आयोग ने बताया वजह
इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. चश्मदीदों का कहना है कि रफीक को पीटने वाली भीड़ गुस्से में थी. चोर-चोर की आवाज सुनते ही लोग इकट्ठा हो गये और रफीक को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. रफीक की मां का कहना है कि उसका बेटा घर लौट रहा था लेकिन साजिश के तहत उसे भीड़ ने पीट दिया. जिसके चलते रफीक की मौत हो गई. रफीक की मां के बयान को दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है.
अन्य खबरें
विधान परिषद चुनाव: नवल किशोर लग्जरी गाड़ियों के शौकीन तो रवि के पास वाहन नहीं
बिहार चुनाव: मसौढ़ी सीट पर RJD और JDU की जबरदस्त भिड़ंत, 5 बार से शह-मात का खेल
बिहार के इन 27 पूर्व प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक, चुनाव आयोग ने बताया वजह
विधान परिषद चुनाव:नवल किशोर समेत 7 उम्मीदवारो ने भरा नामांकन,22 अक्टूबर को मतदान